कोलकाता पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया, हथियार और विस्फोटक जब्त

By भाषा | Updated: January 30, 2021 15:49 IST2021-01-30T15:49:23+5:302021-01-30T15:49:23+5:30

Kolkata Police arrested three people, seized arms and explosives | कोलकाता पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया, हथियार और विस्फोटक जब्त

कोलकाता पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया, हथियार और विस्फोटक जब्त

कोलकाता, 30 जनवरी कोलकाता पुलिस ने शनिवार को एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार और विस्फोटक जब्त किये हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि एक पुरुष और एक महिला को शहर के बाबूघाट बस स्टैंड इलाके से जबकि तीसरे व्यक्ति को दक्षिण 24 परगना जिले के बरुईपुर से गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारी ने कहा कि कोलकाता से गिरफ्तार दो लोगों के पास से नौ एम एम की छह पिस्तौल और 12 मैगजीन बरामद हुई हैं।

आईपीएस अधिकारी ने कहा, ''दोनों बरुईपुर से गिरफ्तार किये गए व्यक्ति को हथियार और विस्फोटक भेजने की कोशिश कर रहे थे। वे दोनों बिहार के भागलपुर से आए थे।''

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पुरुष बशीरहाट का रहने वाला है जबकि महिला बरुईपुर से गिरफ्तार किये गए व्यक्ति की पत्नी है।

अधिकारी ने कहा कि तीनों लोगों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मैदान पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा, ''और अधिक हथियारों और विस्फोटक की बरामदगी के लिये छापेमारी और तलाशी की जा रही है। हमें इस समूह से जुड़े और लोगों की गिरफ्तारी की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kolkata Police arrested three people, seized arms and explosives

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे