Pm Modi In Kolkata: 'मोदी की दीवानगी', जय श्री राम और मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा कोलकाता मेट्रो स्टेशन, वीडियो वायरल

By धीरज मिश्रा | Published: March 6, 2024 11:20 AM2024-03-06T11:20:59+5:302024-03-06T11:45:23+5:30

Pm Modi In Kolkata: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार पश्चिम बंगाल के दौरे पर थे। पीएम मोदी कोलकाता के एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन पहुंचे। जहां लोगों के बीच उनकी दीवानगी देखने को मिली।

Kolkata Metro station LIVE UPDATES slogans of Modi-Modi and Jai Shri Ram | Pm Modi In Kolkata: 'मोदी की दीवानगी', जय श्री राम और मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा कोलकाता मेट्रो स्टेशन, वीडियो वायरल

Photo credit twitter

Highlightsपीएम ने कोलकाता में 15,400 करोड़ रुपये की कई कनेक्टिविटी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कियायहां पीएम की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ीमोदी मोदी और जय श्री राम के नारे लगाए गए

Pm Modi In Kolkata: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार पश्चिम बंगाल के दौरे पर थे। यहां उन्होंने कोलकाता में 15,400 करोड़ रुपये की कई कनेक्टिविटी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम मोदीकोलकाता के एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन पहुंचे। जहां लोगों के बीच उनकी दीवानगी देखने को मिली। यहां पीएम की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने उनका अभिवादन किया। इस मौके पर मोदी मोदी और जय श्री राम के नारे लगाए गए। पीएम ने इससे पहले कोलकाता में राज्य भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी के साथ भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन में यात्रा करते हुए मेट्रो कर्मचारियों के साथ बातचीत की।

इसके बाद पीएम कोलकाता में भारत की पहली अंडरवॉटर मेट्रो रेल में सवार हुए। इस दौरान उन्होंने छात्रों के साथ संवाद किया। बताते चले कि पीएम ने कोलकाता में भारत की पहली अंडरवॉटर मेट्रो रेल सेवा का उद्घाटन किया।

अंडरवॉटर मेट्रो में स्कूली छात्रों ने किया सफर, शेयर किए अनुभव

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अंडरवॉटर मेट्रो में सफर करने वाली स्कूली छात्रा आरोही ने कहा कि आज हम पहली बार पीएम मोदी से मिलेंगे तो मैं बहुत उत्साहित हूं। अंडरवॉटर मेट्रो में यात्रा करना बहुत अच्छा लग रहा है।

स्कूली छात्रा प्रज्ञा ने कहा कि मैं पीएम मोदी से मिलने और उनके साथ अंडरवॉटर मेट्रो में यात्रा करने के लिए बहुत उत्साहित हूं।

प्रधानमंत्री की पश्चिम बंगाल दौरे को लेकर तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत राय ने कहा कि प्रधानमंत्री जानते हैं कि बंगाल में भाजपा को ज़्यादा सीटें नहीं मिलती है इस कारण से वे पश्चिम बंगाल के पीछे पड़े हैं। यह दुख की बात है कि एक प्रधानमंत्री को एक हफ्ते में तीन बार चुनावी प्रचार के लिए यहां आना पड़ता है, यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री को बंगाल भाजपा इकाई पर भरोसा नहीं है। लेकिन इससे कुछ नहीं होगा। यहां लोग ममता बनर्जी को पसंद करते हैं। 

Web Title: Kolkata Metro station LIVE UPDATES slogans of Modi-Modi and Jai Shri Ram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे