लाइव न्यूज़ :

कोलकाता: स्कूल असेंबली के दौरान अचानक जमीन पर गिरी 12वीं कक्षा की छात्रा, अस्पताल लाए जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

By विनीत कुमार | Updated: June 23, 2023 14:33 IST

कोलकाता में 17 साल की 12वीं की एक स्कूली छात्रा की अचानक कार्डियक अरेस्ट होने से मौत हो गई।

Open in App

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एक प्रमुख स्कूल की 17 वर्षीय छात्रा की गुरुवार सुबह असेंबली के दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। सामने आई जानकारी के अनुसार दक्षिण कोलकाता में शरत बोस रोड पर सेंट जॉन्स डायोसेसन स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा अफीफा नसीम ​​असेंबली एरिया में अन्य लड़कियों के साथ मैदान में एक शेड के नीचे खड़ी थी, तभी वह अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद छात्र और शिक्षक उसे कमरे में ले गए, जहां स्कूल के डॉक्टर ने चेकअप के बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाने की सलाह दी। आननफानन में छात्रा को एक किलोमीटर से भी कम दूरी पर स्थित बेले व्यू क्लिनिक ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टरों ने कहा कि दिल का दौरा पड़ने की आशंका है। अस्पताल के आपातकालीन डॉक्टरों ने कहा कि जब अफीफा को सुबह लगभग 8.50 बजे लाया गया, तो नाड़ी, रक्तचाप और दिल की धड़कन शांत हो चुकी थी। एक आपातकालीन चिकित्सा अधिकारी ने कहा, 'हमने तुरंत उसे इलाज देने का काम शुरू किया, लेकिन उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।'

अस्पताल के अनुसार छात्रा को लाए जाने के बाद "कोड ब्लू" बजाया गया जो हॉस्पिटल में एक चिकित्सा आपातकाल का संकेत देता है। ऐसा आमतौर पर हृदय या श्वसन बीमारी वाले मरीजों के लाए जाने पर किया जाता। इसके बाद कुछ ही मिनटों में कई वरिष्ठ डॉक्टर आपातकालीन कक्ष में पहुंच गए लेकिन उनकी कोशिश सफल नहीं हो सकी। डॉक्टरों ने संकेत दिया कि यह अचानक कार्डियक अरेस्ट का मामला हो सकता है, जिसके बारे में केवल शव परीक्षण (पोस्टमार्टम) के माध्यम से ही अब पता लगाया जा सकता है। 

हालांकि परिवार के अनुरोध के बाद पोस्टमॉर्टम नहीं करने का फैसला किया गया। संयुक्त सीपी (अपराध) शंख सुभ्रा चक्रवर्ती ने कहा, 'परिवार ने लिखित में दिया कि वे पोस्टमॉर्टम नहीं चाहते हैं।' पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मंजूरी मांगी, जिसके बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। वहीं, घटना से स्तब्ध स्कूल ने शुक्रवार को सभी कक्षाएं निलंबित करने की घोषणा कर दी।

दक्षिण कोलकाता के शरत बोस रोड पर सेंट जॉन्स डायोसेसन स्कूल में सुबह की सभा के दौरान गिरने के बाद अस्पताल में मृत घोषित कर दी गई अफीफा नसीम के परिवार ने कहा कि वह अपनी बहन के साथ स्कूल के लिए निकली थी, जो उसी स्कूल में कक्षा 9 में पढ़ती है। उन्होंने यह भी दावा किया कि अफीफा को पहले से किसी तरह की बीमारी नहीं थी। एक रिश्तेदार ने कहा, 'बुधवार को अफ़ीफा ने शाम को पास्ता खाया और रात के खाने में नूडल्स खाए। सुबह उसने अपनी बहन के साथ रोटी और चाय पी और हर दिन की तरह एक साथ स्कूल के लिए निकल गई। ऐसा कुछ भी नहीं था जिससे लगे कि कुछ गड़बड़ है।'

टॅग्स :पश्चिम बंगालकोलकाता
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटपुडुचेरी ने बंगाल को 96 पर किया आउट, मोहम्मद शमी को जमकर कूटा, 24 गेंद में 34 रन, 81 से हार

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत