कोलकाता: विश्वविद्यालय में सफाई के दौरान मिला 200 साल पुराना लोहे का संदूक, अंदर मिले दुर्लभ दस्तावेज

By भाषा | Published: November 30, 2019 01:16 PM2019-11-30T13:16:27+5:302019-11-30T13:16:27+5:30

Kolkata: 200-year-old iron case found during cleaning at university, rare documents found inside | कोलकाता: विश्वविद्यालय में सफाई के दौरान मिला 200 साल पुराना लोहे का संदूक, अंदर मिले दुर्लभ दस्तावेज

कोलकाता: विश्वविद्यालय में सफाई के दौरान मिला 200 साल पुराना लोहे का संदूक, अंदर मिले दुर्लभ दस्तावेज

कोलकाताकोलकाता स्थित संस्कृत कालेज एवं विश्वविद्यालय में एक सफाई अभियान के दौरान लोहे का एक ताला लगा संदूक बरामद किया गया है जिसमें कुछ दुर्लभ दस्तावेज प्राप्त हुए हैं। इसके 200 साल पुराना होने की संभावना है।

विश्वविद्यालय की कुलपति सोमा बंदोपाध्याय ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। सोमा ने प्रेट्र को बताया कि इस संदूक पर ब्रिटेन के पुराने निर्माता का नाम अंकित है और यह बुधवार को एक कमरे से मिला जो बहुत लंबे समय से बंद पड़ा था।

उन्होंने बताया कि संदूक को शुक्रवार की दोपहर खोला गया तो उसमें से आठ बंद लिफाफे मिले, जिसमें ब्रिटिश काल के बैंकों के चेकबुक और पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर की विधवा को मिले भत्ते से संबंधित दस्तावेज बरामद हुए।

कुलपति ने बताया कि तीन रजत पदक एवं संस्थान की संपत्तियों से संबंधित कुछ दस्तावेज भी संदूक से मिले हैं जिससे इसके 200 साल पुराना होने के संकेत मिलते हैं।

Web Title: Kolkata: 200-year-old iron case found during cleaning at university, rare documents found inside

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे