केरल के कोच्चि नेवल बेस में एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें नौसेना के दो जवानों की मौत हो गई है। जबकि, तीन नौसेनिक घायल बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा उस समय हुआ है, जिस समय हेलीकॉप्टर का हैंगर अचानक टूट गया। इस दौरान नौसेनिक रस्सी के जरिए जमीन पर उतर रहे थे।
हैंगर टूटते ही नौसैनिक जमीन पर गिर गए, जिसमें दो जवानों की मौत हो गई और 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल नौसैनिकों को तत्काल प्रभाव से अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार शुरू हो गया है।