नई दिल्ली, 13 जून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चलाए गए स्वच्छता अभियान का एक बेहद ही अनोखा नजारा केरल में देखने के को मिला है। कोच्चि के सब्जी एवं फल बाजार में पिछले एक महीने से कचरे का ढेर लगा था। नगर निगम द्वारा सफाई को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। जिसके बाद व्यापारियों ने उप न्यायाधीश एवं एर्नाकुलम जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण के सचिव एएम बशीर से शिकायत कर दी। जिसके बाद न्यायाधीश एएम बशीर बाजार पहुंच और पास की दुकान से कुर्सी मांग वहीं बैठ गए। उन्होंने कहा कि जब तक बाजार में लगे कचरों की ढेर की सफाई नहीं होगी, वो कहीं नहीं जाएंगे।
जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में ये सूचना नगर निगम के अधिकारियों को दी। खबर मिलते ही नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। और फटाफट कचरे के ढेर को वहां से हटवा दिया। पीएम मोदी अपने इस महत्वकांक्षी योजना 'स्वच्छता अभियान' पर बार-बार जोर देते रहते हैं। लोगों से अपील करते रहे हैं कि अपने आस-पास स्वच्छता बनाया रखिए। साथ ही अधिकारियों को भी समय-समय पर दिशा-निर्देश देते रहे हैं। लेकिन अभी भी लोगों ने या अधिकारियों ने स्वच्छता अभियान को सीरियसली नहीं लिया है।