एएसआई के सर्वेक्षण पर रोक के लिए ज्ञानवापी प्रबंधन उच्च न्यायालय गया

By भाषा | Published: April 13, 2021 02:26 PM2021-04-13T14:26:08+5:302021-04-13T14:26:08+5:30

Knowledge management went to the High Court to stop the ASI survey | एएसआई के सर्वेक्षण पर रोक के लिए ज्ञानवापी प्रबंधन उच्च न्यायालय गया

एएसआई के सर्वेक्षण पर रोक के लिए ज्ञानवापी प्रबंधन उच्च न्यायालय गया

प्रयागराज, 13 अप्रैल वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद के प्रबंधन का जिम्मा संभालने वाली ‘‘ अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी’’ ने सोमवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में एक अति आवश्यक अर्जी दाखिल कर, जिले की एक स्थानीय अदालत के आदेश पर रोक लगाने की मांग की है।

मस्जिद कमेटी के वकील एसएफए नकवी ने पीटीआई भाषा को बताया कि निचली अदालत के आदेश में पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) कानून, 1991 आड़े आता है।

उन्होंने बताया ‘‘इस संबंध में उच्च न्यायालय में पहले से सुनवाई चल रही थी और फैसला सुरक्षित रख लिया गया है।’’

नकवी ने कहा ‘‘ उच्च न्यायालय में फैसला सुरक्षित रखे जाने के बावजूद निचली अदालत ने इस पर सुनवाई कर आदेश पारित किया जो कि गैर कानूनी है। हमारी उच्च न्यायालय से गुजारिश है कि इस मामले में निचली अदालत के फैसले पर रोक लगाई जाए।’’

उन्होंने बताया कि इसके लिए सोमवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में एक अति आवश्यक अर्जी दाखिल की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Knowledge management went to the High Court to stop the ASI survey

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे