जानिए कौन हैं बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा, जिनपर 1800 करोड़ रुपये रिश्वत देने का है आरोप 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 22, 2019 03:40 PM2019-03-22T15:40:56+5:302019-03-22T15:40:56+5:30

बीएस येदियुरप्पा का पूरा नाम बूकानाकेरे सिद्धलिंगप्पा येदियुरप्पा है, जो कर्नाटक के सीएम भी रह चुके हैं।

know karnataka former chief minister BS yeddyurappa about life and political career | जानिए कौन हैं बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा, जिनपर 1800 करोड़ रुपये रिश्वत देने का है आरोप 

जानिए कौन हैं बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा, जिनपर 1800 करोड़ रुपये रिश्वत देने का है आरोप 

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने शुक्रवार (22 मार्च) को भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं को कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा पर रिश्वत देने का गंभीर आरोप लगाया है। सुरजेवाला ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रिका में छपी खबर का हवाला देकर येदियुरप्पा पर 1800 करोड़ रुपये बीजेपी के शीर्ष नेताओं को रिश्वत देने का आरोप लगाया है। कर्नाटक के शिमोगा सीट से बीजेपी सांसद येदियुरप्पा को पार्टी ने इस बार भी अपना उम्मीदवार बनाया है।

कौन है येदियुरप्पा 

बीएस येदियुरप्पा का पूरा नाम बूकानाकेरे सिद्धलिंगप्पा येदियुरप्पा है, जो कर्नाटक के सीएम भी रह चुके हैं। येदियुरप्पा का जन्म  मांड्या जिले के बुकानाकेरे में 27 फरवरी 1943 को हुआ था। इनके पिता का नाम सिद्धलिंगप्पा है। 1972 में उन्हें शिकारीपुरा तालुका जनसंघ का अध्यक्ष चुना गया, यहीं से उनकी राजनीतिक सफर की शुरुआत होती है। राजनीतिक गलियारों में उनकी चर्चा तब शुरू हुई जब उन्हें 1977 में जनता पार्टी के सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई। 

बीएस येदियुरप्पा का राजनीतिक सफर

- बीएस येदियुरप्पा 7 बार (1983-1994 और 2004-2013) कर्नाटक विधानसभा के सदस्य रहे हैं। 
-  1994 - 1999 तक येदियुरप्पा कर्नाटक विधान सभा में विपक्ष के नेता रहे। 
- 2000 में कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य थे। 
- 2004 - 2006 तक येदियुरप्पा कर्नाटक विधान सभा में विपक्ष के नेता रहे। 
- 2006 - 2007 में कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री रहे।  
- 2008 - 2011 कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया।  
-  मई, 2014 में शिमोगा सीट से 16वीं लोकसभा के लिए चुने गए
- 1 सितंबर 2014 को कृषि संबंधी स्थायी समिति के सदस्य चुने गए। 

Web Title: know karnataka former chief minister BS yeddyurappa about life and political career

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे