मिराज विमान ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर मचाई तबाही, जानिए इस विमान के बारे में सबकुछ
By विनीत कुमार | Updated: February 26, 2019 11:35 IST2019-02-26T11:35:24+5:302019-02-26T11:35:24+5:30
मिराज-2000 की रफ्तार करीब 2000 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इन विमानों में ज्यादा विकसित रडार और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम लगे है।

मिराज विमान (फाइल फोटो)
पुलवामा में 12 दिन पहले सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने एलओसी पार कर पाकिस्तान में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। भारतीय वायुसेना की ओर से 12 विमान एलओसी पार कर पाकिस्तान में दाखिल हुए और वहां बालाकोट, चकोटी और मुजफ्फराबाद जैसे इलाकों में मौजूद आतंकी ठिकानों के लॉन्च पैड को तबाह कर दिया। इस ऑपरेशन को आज तड़के 3.30 बजे अंजाम दिया गया।
रिपोर्ट्स के अनुसार मिराज विमानों ने कई मिनट तक की बमबारी में करीब 1000 किलोग्राम बम आतंकी ठिकानों पर गिराये। इस ऑपरेशन में मिराज-2000 विमानों को शामिल किया गया था। आइए, हम आपको बताते हैं मिराज-2000 के बारे में...
भारतीय वायुसेना को मिराज-2000 फ्रांस की दसॉ कंपनी से मिली है। इसी कंपनी ने राफेल विमानों को भी तैयार किया है। मिराज-2000 दरअसल पूर्व के मिराज के अपग्रेडेड वर्जन है। इस विमान का इस्तेमाल कारगिल युद्ध के समय भी खूब हुआ था।
मिराज-2000 की क्षमता
मिराज-2000 की रफ्तार करीब 2000 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इन विमानों में ज्यादा विकसित रडार और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम लगे है जिनसे इनकी मारक क्षमता और सटीक हो गई है। इसकी खासियत ये भी है कि यह हवा में भी दुश्मनों का मुकाबला कर सकता है। साथ ही इस विमान में ज्यादा क्षमता में बम और मिसाइल को ले जाने की क्षमता है।
इसके विमान डबल सीटर और सिंगल सीटर, दोनों वर्जन हैं। इसके दोनों विंग पर भी वीपन सिस्टम मौजूद होते हैं। इसके एयर टू एयर मिसाइल सिस्टम का रेंज करीब 60 किलोमीटर है। यही नहीं, इस विमान में दो इंजन लगे होते हैं। दो इंजन होने से मिशन में बाधा नहीं आती है। एक इंजन के फेल हो जाने पर भी दूसरा इंजन काम करता रहता है।