‘केएमएससी निजी प्रयोगशालाओं को आरटी-पीसीआर के लिए कच्चा माल दे सकता है’

By भाषा | Updated: July 24, 2021 11:40 IST2021-07-24T11:40:04+5:302021-07-24T11:40:04+5:30

'KMSC may provide raw material for RT-PCR to private laboratories' | ‘केएमएससी निजी प्रयोगशालाओं को आरटी-पीसीआर के लिए कच्चा माल दे सकता है’

‘केएमएससी निजी प्रयोगशालाओं को आरटी-पीसीआर के लिए कच्चा माल दे सकता है’

कोच्चि, 24 जुलाई केरल सरकार ने उच्च न्यायालय को बताया कि आरटी-पीसीआर जांच के लिए आवश्यक कच्चा माल उचित दाम में यहां निजी प्रयोगशालाओं को मुहैया कराया जा सकता है ताकि वे 500 रुपये में जांच कर सकें।

राज्य सरकार ने अदालत को यह भी बताया कि उसने इस प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है कि केरल मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन (केएमएससी) अस्थायी कदम के तौर पर खासतौर से महामारी से पैदा हुई स्थिति को देखते हुए निजी प्रयोगशालाओं को सामग्री की आपूर्ति कर सके जिसका उन्होंने अनुरोध किया है।

अदालत द्वारा आठ जुलाई को पूछे सवाल के जवाब में न्यायमूर्ति टी आर रवि के समक्ष ये दलीलें दी गयी। अदालत ने पूछा था कि क्या केएमएससी आरटी-पीसीआर के लिए निजी प्रयोगशालाओं को उचित कीमत पर कच्चा माल मुहैया करा सकता है ताकि वह 500 रुपये की दर पर जांच शुरू कर सकें। जांच की यह कीमत राज्य सरकार ने तय की है।

अदालत में कई निजी प्रयोगशालाओं ने कई याचिकाएं दायर कर राज्य सरकार के 30 अप्रैल के फैसले को चुनौती दी थी जिसमें आरटी-पीसीआर जांच की कीमत 1,700 रुपये से घटाकर 500 रुपये कर दी गयी।

सरकार की दलीलों के मद्देनजर अदालत ने निजी प्रयोगशालाओं को केएमएससी को ऑर्डर देने के लिए कहा और केएमएससी से कच्चे माल की आपूर्ति करने के लिए कहा गया। इसके बाद अदालत ने मामले पर अगली सुनवाई के लिए 30 जुलाई की तारीख तय की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'KMSC may provide raw material for RT-PCR to private laboratories'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे