KMC Polls 2021: 'टीएमसी के एक-एक गुंडे ने 8 से 10 वोट दिए', सुवेंदु अधिकारी का बड़ा आरोप
By रुस्तम राणा | Updated: December 19, 2021 20:48 IST2021-12-19T20:36:29+5:302021-12-19T20:48:22+5:30
सुवेंदु अधिकारी ने कहा टीएमसी के एक-एक गुंडे ने 8 से 10 वोट दिए। चुनाव अमान्य किया जाए, हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं। हम कोर्ट में सबूत जमा करने के लिए तैयार हैं।

सुवेंदु अधिकारी ने कहा टीएमसी के एक-एक गुंडे ने 8 से 10 वोट दिए। चुनाव अमान्य किया जाए, हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं।
कोलकाता: सियासी हिंसा, आरोप-प्रत्यारोप और बम फेंके जाने की घटना के साथ ही कोलकाता नगर निगम चुनाव का समाप्त हो गया। चुनाव समाप्ति के बाद विपक्ष के नेताओं ने चुनाव में हुई हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मिले। राज्यपाल से मुलाकात के बाद विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी पर चुनाव में धांधली का आरोप लगाया।
अधिकारी ने कहा कि हमारे पास हैं सबूत
सुवेंदु अधिकारी ने कहा टीएमसी के एक-एक गुंडे ने 8 से 10 वोट दिए। चुनाव अमान्य किया जाए, हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं। हम कोर्ट में सबूत जमा करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने पुलिस पर भी सियासी आरोप लगाते हुए कहा, पुलिस टीएमसी की कैडर है। पुलिस को ममता बनर्जी का निर्देश था कि खाली हाथ रहो और टीएमसी के गुंडों का संरक्षण करो। उन्होंने कि केएमसी चुनाव में 30 से 40% बाहर के वोटर लेकर मतदान हुआ है।
सीएम ममता ने कहा कुछ कर रहे हैं ड्रामा
इससे पहले टीएमसी प्रमुख और राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि ये लोकतंत्र का पर्व है। कुछ लोग चुनाव तो नहीं लड़ रहे हैं लेकिन सिर्फ ड्रामा कर रहे हैं तो उन्हें ड्रामा करने दें। मैं काफी खुश हूं कि जनता ने मतदान किया है। आपको बता दें कि रविवार को हुए कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों के बाहर देसी बम फेंके जाने समेत हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच शाम पांच बजे तक करीब 40.5 लाख मतदाताओं में से 63.37 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
KMC चुनाव में हुआ 63.37 प्रतिशत मतदान
राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि कोलकाता के सियालदह और खन्ना इलाकों में बम फेंके जाने की दो घटनाएं हुईं और स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस दलों को घटनास्थल पर भेजा गया। उन्होंने कहा, ‘‘शाम पांच बजे तक कुल 63.37 प्रतिशत मतदान हुआ। कुछ घटनाओं को छोड़कर अभी तक मतदान शांतिपूर्ण रहा है। मतदान केंद्रों के बाहर देसी बम फेंके जाने की दो घटनाएं दर्ज की गयीं।’’