किशनगंज विधानसभा उपचुनाव: ओवैसी की पार्टी AIMIM ने पहली बार बिहार में जीत दर्ज की, बीजेपी को किया पराजित

By ज्ञानेश चौहान | Published: October 24, 2019 11:20 AM2019-10-24T11:20:48+5:302019-10-24T14:24:18+5:30

किशनगंज में एआईएमआईएम के कमरुल होदा ने बीजेपी की स्वीटी सिंह को हराया है। वहीं, जदयू को बेलहर में हार का सामना करना पड़ा है।

Kishanganj Assembly by-election: Owaisi's party AIMIM candidate ahead by 1500 votes | किशनगंज विधानसभा उपचुनाव: ओवैसी की पार्टी AIMIM ने पहली बार बिहार में जीत दर्ज की, बीजेपी को किया पराजित

किशनगंज विधानसभा उप चुनाव: ओवैसी की पार्टी AIMIM ने पहली बार बिहार में जीत दर्ज की, किशनगंज में बीजेपी को हराया

बिहार विधानसभा उपचुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी का बिहार में खाता खुला है। किशनगंज में एआईएमआईएम के कमरुल होदा ने बीजेपी की स्वीटी सिंह को हराया है। वहीं, जदयू को बेलहर में हार का सामना करना पड़ा है। सिमरी बख्तियारपुर में राजद के जफर आलम को जीत मिली है। उन्होंने जदयू के अरुण कुमार को हराया।

अप्रैल-मई 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में समस्तीपुर सीट से लोजपा के रामचंद्र पासवान को जीत मिली थी। लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान के भाई रामचंद्र पासवान का निधन होने के चलते समस्तीपुर में उपचुनाव हुआ। यहां से एनडीए के उम्मीदवार प्रिंस राज (रामचंद्र पासवान के बेटे) और कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ. अशोक कुमार के बीच मुकाबला है। प्रिंस आगे चल रहे हैं।

उपचुनाव में 51 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 21 अक्टूबर को हुए मतदान के बाद मतपेटियों में बंद हो गया था। विधानसभा उपचुनाव की मतगणना की तैयारियों के बीच सभी केंद्रों पर मतगणना शुरू हो चुकी है। मतगणना स्थल के आसपास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं।

 

Web Title: Kishanganj Assembly by-election: Owaisi's party AIMIM candidate ahead by 1500 votes



Keep yourself updated with updates on Bihar Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/bihar.