राज्य के दो लाख किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड, 68,516 लाख रुपये का ऋण

By भाषा | Updated: October 7, 2021 00:59 IST2021-10-07T00:59:46+5:302021-10-07T00:59:46+5:30

Kisan Credit Card to two lakh farmers of the state, loan of Rs 68,516 lakh | राज्य के दो लाख किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड, 68,516 लाख रुपये का ऋण

राज्य के दो लाख किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड, 68,516 लाख रुपये का ऋण

रांची, छह अक्तूबर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बुधवार को यहां कहा कि राज्य के किसानों को खेती में सहायता देने के लिए सरकार किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान कर रही है और अब तक राज्य के 24 जिलों में 20,1687 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) जारी किये गये हैं तथा उन्हें ऋण के तौर पर 68,516 लाख रुपए स्वीकृत किये गये हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक राज्य के 24 जिलों में 20,1687 किसानों के केसीसी के आवेदन बैंकों द्वारा स्वीकृत किए गये हैं। इन लाभार्थियों के लिए ऋण के तौर पर 68,516 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं। इसी तरह मत्स्य पालन के लिए 1,359 लाभार्थियों को 7.345 करोड़ रुपए का ऋण स्वीकृत हुआ है। इसके अलावा 2,452 दुग्ध उत्पादकों के आवेदन स्वीकार कर बैंकों द्वारा 15.451 करोड़ रुपए का ऋण स्वीकृत किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kisan Credit Card to two lakh farmers of the state, loan of Rs 68,516 lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे