Kisan Andolan Live: खनौरी सीमा पर झड़प में एक प्रदर्शनकारी की मौत और 12 पुलिसकर्मियों के घायल, ‘दिल्ली चलो’ मार्च दो दिन के लिए स्थगित, जानें घटनाक्रम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 21, 2024 09:36 PM2024-02-21T21:36:38+5:302024-02-21T21:37:43+5:30

Kisan Andolan Live: फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी और कृषि ऋण माफी सहित अपनी मांगों को लेकर हजारों किसान दो सीमा बिंदुओं पर डेरा डाले रहेंगे।

Kisan Andolan Live One protester killed and 12 policemen injured in clash at Khanauri border 'Dilli Chalo' march postponed for two days, know the developments | Kisan Andolan Live: खनौरी सीमा पर झड़प में एक प्रदर्शनकारी की मौत और 12 पुलिसकर्मियों के घायल, ‘दिल्ली चलो’ मार्च दो दिन के लिए स्थगित, जानें घटनाक्रम

photo-ani

Highlightsबठिंडा जिले के बालोके गांव के निवासी शुभकरण सिंह (21) के रूप में की गई है।तीन लोगों को खनौरी सीमा बिंदु से अस्पताल लाया गया था जिनमें से एक की मौत हो चुकी थी। मृतक के सिर पर चोट लगी थी जबकि अन्य दो लोगों की हालत स्थिर है।

Kisan Andolan Live: पंजाब-हरियाणा सीमा पर दो प्रदर्शन स्थलों में से एक खनौरी सीमा पर झड़प में एक प्रदर्शनकारी की मौत और लगभग 12 पुलिसकर्मियों के घायल होने के बाद किसान नेताओं ने बुधवार को ‘दिल्ली चलो’ मार्च दो दिन के लिए स्थगित कर दिया। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि वे शुक्रवार शाम को आगे की रणनीति तय करेंगे। गतिरोध को समाप्त करने के प्रयास में तीन केंद्रीय मंत्रियों के एक दल के साथ रविवार रात को चौथे दौर की वार्ता के बाद दो दिन की शांति के बाद खनौरी और शंभू में पंजाब के किसानों ने सुबह अपना आंदोलन फिर से शुरू कर दिया था। फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी और कृषि ऋण माफी सहित अपनी मांगों को लेकर हजारों किसान दो सीमा बिंदुओं पर डेरा डाले रहेंगे।

किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा ने कहा कि पीड़ित की पहचान पंजाब के बठिंडा जिले के बालोके गांव के निवासी शुभकरण सिंह (21) के रूप में की गई है। पटियाला स्थित राजिंदर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक एचएस रेखी ने संवाददाताओं से कहा कि तीन लोगों को खनौरी सीमा बिंदु से अस्पताल लाया गया था जिनमें से एक की मौत हो चुकी थी।

उन्होंने बताया कि मृतक के सिर पर चोट लगी थी जबकि अन्य दो लोगों की हालत स्थिर है। हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि लगभग 12 पुलिसकर्मी उस वक्त घायल हो गए, जब उन पर लाठियों से हमला किया गया और पत्थर फेंके गए।

Web Title: Kisan Andolan Live One protester killed and 12 policemen injured in clash at Khanauri border 'Dilli Chalo' march postponed for two days, know the developments

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे