किसानों के सिर फोड़ने का मामला : किसानों ने करनाल में बुलाई महापंचायत, एसडीएम पर कार्रवाई की मांग

By उस्मान | Published: September 7, 2021 11:46 AM2021-09-07T11:46:07+5:302021-09-07T11:49:18+5:30

करनाल में 29 अगस्त को प्रदर्शन कर रहे किसानों का सर फोड़ने का ऑर्डर देने वाले करनाल एसडीएम के खिलाफ किसान लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Kisan Andolan: Kisan Mahapanchayat in Karnal, heavy security in Haryana | किसानों के सिर फोड़ने का मामला : किसानों ने करनाल में बुलाई महापंचायत, एसडीएम पर कार्रवाई की मांग

किसान महापंचायत करनाल में

Highlights29 अगस्त को प्रदर्शन कर रहे किसानों का सर फोड़ने का ऑर्डर देने के खिलाफ पंचायतएसडीएम आयुष सिन्हा के खिलाफ सरकार तत्काल कार्रवाई करने की मांगकिसानों ने अपना आंदोलन अब तेज कर दिया

करनाल में 29 अगस्त को प्रदर्शन कर रहे किसानों का सर फोड़ने का ऑर्डर देने वाले करनाल एसडीएम के खिलाफ किसान लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर ही किसानों ने आज करनाल में महापंचायत बुलाई है। किसानों की मांग है कि एसडीएम आयुष सिन्हा के खिलाफ सरकार तत्काल कार्रवाई करें।

कृषि कानूनों के खिलाफ पहले से ही सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान पुलिस के बर्बर रवैये से भी नाराज है। किसानों ने अपना आंदोलन अब तेज कर दिया है। यूपी के मुजफ्फरनगर में हाल में आयोजित हुई किसान महापंचायत के बाद आज किसान संगठनों ने करनाल में महापंचायत का ऐलान किया है।

अपनी मांगों के बारे में कोई जवाब नहीं मिलने के बाद नाराज किसान संगठनों ने करनाल स्थित मिनी सचिवालय घेरने का एलान किया हुआ है। किसानों की महापंचायत को देखते हुए स्थानिय प्रशासन भी मुस्तैद नजर आ रहा है। करनाल और उसके चार पड़ोसी जिलों कुरुक्षेत्र, जींद, पानीपत और कैथल में भी इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी हैं।

29 अगस्त को करनाल में पुलिस कार्रवाई से नाराज किसानों ने पूरे हरियाणा में कई सड़कों को बंद कर प्रदर्शन किया था। 29 अगस्त को करनाल में एक टोल नाके पर प्रदर्शनकारी किसानों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कार्यक्रम का विरोध किया था। जिसके बाद पुलिस ने किसानों पर जमकर लाठीचार्ज किया था।

लाठीचार्ज में कई किसानों को गंभीर चोटें भी आईं। इसके साथ ही पुलिस ने कई किसानों को गिरफ्तार भी कर लिया था। करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज की खबर फैलते ही पूरे हरियाणा में जगह–जगह किसानों ने सड़क पर उतरकर हाईवे जाम करना शुरू कर दिया था।

किसानों के विरोध प्रदर्शन के कारण दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे समेत राज्य की कई प्रमुख सड़कों पर यातायात प्रभावित रहा। हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए किसानों को रिहा करने के बाद ही किसानों ने सड़कें खाली की थी।

इससे पहले करनाल एसडीएम आयुष सिन्हा के विवादास्पद वीडियो की भी खूब आलोचना हुई। इस वीडियो में एसडीएम पुलिस को प्रदर्शनकारियों का ‘सिर फोड़ने' का आदेश देते नजर आ रहे हैं।

वीडियो के सामने आने के बाद किसान संगठन करनाल एसडीएम को बर्खास्त करने की मांग पर अड़ गए हैं। हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पहले तो अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की बात की थी।

लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के प्रशासन की कार्रवाई को कानून-व्यवस्था बनाए रखने का कदम बताने के बाद चौटाला भी सीएम के साथ सुर में सुर मिलाते नजर आए थे। अब देखना यह हैं कि किसानों के प्रदर्शन का सामाना सरकार आगे किस तरह से करती है। 
 

Web Title: Kisan Andolan: Kisan Mahapanchayat in Karnal, heavy security in Haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे