Kisan Andolan: नए कृषि कानूनों के एक साल पूरा होने पर ‘काला दिवस’ मनाएगी आम आदमी पार्टी

By उस्मान | Published: September 17, 2021 07:54 AM2021-09-17T07:54:23+5:302021-09-17T07:54:23+5:30

कृषि कानूनों के लागू होने के एक साल पूरा होने पर 17 सितंबर को AAP

Kisan Andolan: Aam Aadmi Party and Shiromani Akali Dal to organise black Friday protest march in Punjab | Kisan Andolan: नए कृषि कानूनों के एक साल पूरा होने पर ‘काला दिवस’ मनाएगी आम आदमी पार्टी

Kisan Andolan: नए कृषि कानूनों के एक साल पूरा होने पर ‘काला दिवस’ मनाएगी आम आदमी पार्टी

Highlightsकृषि कानूनों के लागू होने के एक साल पूरा होने पर 17 सितंबर को AAPराज्य भर में ‘कैंडल मार्च’ भी निकालेगी पार्टीशिरोमणि अकाली दल (शिअद) भी 17 सितंबर को ‘काला दिवस’ के रूप में मनाएगा

चंडीगढ़: पंजाब की मुख्य विपक्षी पार्टी आप केंद्र के तीन कृषि कानूनों के लागू होने के एक साल पूरा होने पर 17 सितंबर को ‘काला दिवस’ मनाएगी। आम आदमी पार्टी (आप) कृषि कानूनों के खिलाफ़ चल रहे आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए राज्य भर में ‘कैंडल मार्च’ भी निकालेगी।

यहां एक बयान में आप के विधायक कुलतार सिंह संधवान ने कहा कि देश भर में ‘काले कृषि कानून’ के खिलाफ किसानों में ‘रोष’ है। उन्होंने कहा कि इन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले कई महीनों से प्रदर्शन कर रहे हैं।

विधायक ने कहा कि 17 सितंबर, 2020 को संसद में तीन ‘काले’ कृषि विधेयक पारित हुए इसलिए 17 सितंबर को ‘काला दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) भी 17 सितंबर को ‘काला दिवस’ के रूप में मनाएगा। इसके अलावा शिअद कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में गुरुद्वारा रकाबगंज से संसद भवन तक मार्च की योजना बनाई है।  

Web Title: Kisan Andolan: Aam Aadmi Party and Shiromani Akali Dal to organise black Friday protest march in Punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे