किरण खेर रक्त कैंसर से पीड़ित, अनुपम खेर ने कहा- सेहत में हो रहा है सुधार

By भाषा | Updated: April 1, 2021 18:15 IST2021-04-01T18:15:34+5:302021-04-01T18:15:34+5:30

Kiran Kher suffering from blood cancer, Anupam Kher said - Health is improving | किरण खेर रक्त कैंसर से पीड़ित, अनुपम खेर ने कहा- सेहत में हो रहा है सुधार

किरण खेर रक्त कैंसर से पीड़ित, अनुपम खेर ने कहा- सेहत में हो रहा है सुधार

मुंबई/चंडीगढ़, एक अप्रैल भाजपा सांसद और अभिनेत्री किरण खेर मल्टीपल माइलोमा (रक्त कैंसर के एक प्रकार) से पीड़ित हैं और उनकी सेहत सुधार में सुधार हो रहा है। उनके पति और अभिनेता अनुपम खेर ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

ट्विटर पर अनुपम खेर ने बेटे सिकंदर और अपनी तरफ से बयान जारी करते हुए बताया कि 68 वर्षीय अभिनेत्री का मुंबई में इलाज चल रहा है।

अनुपम खेर ने बयान में कहा '' सिंकदर और मैं सभी को यह बताना चाहते हैं कि किरण मल्टीपल माइलोमा से पीड़ित हैं, यह रक्त कैंसर का एक प्रकार है। ''

उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल वह इलाज करा रही हैं और हमें पूरा विश्वास है कि वह इससे उबरकर पहले से अधिक मजबूत होंगी। यह हमारी खुशकिस्मती है कि उनका इलाज बेहतरीन डॉक्टर कर रहे हैं। वह हमेशा से योद्धा रही हैं।’’

विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने किरण खेर के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इनमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और अभिनेता सुनील शेट्टी, जूही चावला तथा परिणीती चोपड़ा आदि शामिल हैं।

शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, ‘‘जहां तक मुझे पता है कि किरण जी एक सच्ची योद्धा हैं और वह निश्चित रूप से कैंसर को हरा देंगी। मैं भगवान से उनके जल्द और पूरी तरह स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

अब्दुल्ला ने लिखा, ‘‘यह खबर सुनकर दुख हुआ। किरण खेर के जल्द और पूरी तरह स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’’

अनुपम खेर ने लगातार सहयोग के लिए अभिनेत्री के प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि वह किरण खेर के जल्द से जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करते रहें।

अभिनेता ने कहा कि किरण खेर बड़े दिल वाली हैं और काफी लोग उनसे प्यार करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘उनकी सेहत में सुधार हो रहा है और हम उनके सहयोग तथा प्यार के लिए सभी का शुक्रिया अदा करते हैं।’’

परिवार के बयान से एक दिन पहले चंडीगढ़ के भाजपा प्रमुख अरुण सूद ने किरण खेर की बीमारी की जानकारी साझा की थी। उन्होंने कहा था कि वह रक्त कैंसर से पीड़ित हैं और वह स्वस्थ हो रही हैं। उन्हें पिछले साल बीमारी होने का पता चला था।

सूद ने बताया कि पिछले साल 11 नवंबर को उनके बांये हाथ में चोट लग गयी थी और इसके बाद पीईटी स्कैन के बाद यहां पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर) में उनकी बीमारी का पता चला। उन्होंने बताया कि उन्हें पिछले साल चार दिसंबर को हवाई मार्ग से कोकिला बेन अस्पताल भेजा गया था।

सूद ने बताया कि किरण खेर पहले मुंबई के निजी अस्पताल में भर्ती रहीं। लेकिन अब वह सप्ताह में एक दिन उपचार के लिए अस्पताल जाती हैं।

शहर कांग्रेस खेर के अपने लोकसभा क्षेत्र में उपस्थित नहीं होने पर निशाना साध रही थी।

सूद ने कांग्रेस पर सस्ती राजनीति करने का आरोप लगाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kiran Kher suffering from blood cancer, Anupam Kher said - Health is improving

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे