लाइव न्यूज़ :

सत्येंद्र जैन के वीडियो पर बोलीं किरण बेदी- वह जेल नहीं एक तरह से हाउस अरेस्ट है, जेल प्रबंधक क्या कार्रवाई करेंगे जब...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 23, 2022 3:19 PM

सत्येंद्र जैन को जेल में मिल रही सुविधाओं को लेकर पूर्व आईपीएस किरण बेदी ने कहा कि आपको ऐसी सुविधाएं मिलती हैं जो दूसरों से अलग हैं तो वह जेल नहीं वह एक तरह से हाउस अरेस्ट है। उन्होंने कहा कि जब उनके मंत्री ही जेल में हैं तो वे (जेल प्रबंधक) क्या कार्रवाई करेंगे?

Open in App
ठळक मुद्दे पिछले कुछ दिनों से सत्येंद्र जैन के जेल से कई वीडियो सामने आ चुके हैं।सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो आया है जिसमें वह फलाहार और बाहर का भोजन करते नजर आ रहे हैं।सत्येंद्र जैन ने दिल्ली की एक अदालत में याचिका दायर कर धार्मिक आस्था के अनुसार भोजने करने की मांग की थी।

नई दिल्लीः दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के तिहाड़ जेल से आए तमाम वीडियोज को लेकर पूर्व आईपीएश किरण बेदी ने कहा कि जब आपको ऐसी सुविधाएं मिलती हैं जो दूसरों से अलग हैं तो वह जेल नहीं वह एक तरह से हाउस अरेस्ट है। उन्होंने कहा कि जब उनके मंत्री ही जेल में हैं तो वे (जेल प्रबंधक) क्या कार्रवाई करेंगे?

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से सत्येंद्र जैन के जेल से कई वीडियो सामने आए जिसमें वह मालिश कराते नजर आए। वहीं इस बीच एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह बाहर का भोजन करते नजर आ रहे हैं। इसमें अलग-अलग फल आदि भी शामिल हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार जेल सूत्रों ने दावा किया है कि सत्येंद्र जैन को जेल में आवश्यकता के अनुसार खाना मिल रहा है।

सत्येंद्र जैन ने याचिका दायर कर कहा था कि उन्हें जेल के अंदर  उनके धार्मिक विश्वासों के अनुसार भोजन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। इसपर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट की एक विशेष अदालत ने तिहाड़ जेल और ईडी से अधिकारियों को जवाब तलब किया है। कोर्ट ने बुधवार तक जवाब मांगा है कि उनके धार्मिक विश्वासों के अनुसार भोजन उपलब्ध कराने और तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया जाए।

किरण बेदी ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर नियमों में अनुमति है तो उपराज्यपाल उनके (सत्येंद्र जैन) निलंबन की सिफारिश राष्ट्रपति से कर सकते हैं। ऐसा कैसे हो सकता है कि जेल में रहते हुए जेल मंत्री नियमों का उल्लंघन करें? पूर्व आईपीएस ने आगे कहा कि यह भी पता करना चाहिए कि इनको वेतन मिल रही है? क्योंकि निलंबन में वेतन नहीं मिलती है।

उन्होंने कहा कि अगर जेल की नियमावली से हटकर कुछ करना होता है तो आपको कोर्ट से अनुमति लेनी होती है। अगर इनके पास (सत्येंद्र जैन) मंत्री पद है और साथ में वेतन भी ले रहे हैं तो वह किस बात का वेतन ले रहे हैं? वह अंदर से कौन सा काम कर रहे हैं? किसकी अनुमति से कर रहे हैं?

जेल सूत्रों ने ये भी दावा किया कि सत्येंद्र जैन का जेल में रहते हुए वजन करीब 8 किलो बढ़ गया है। ये दावा जैन के वकील के इस दावे के एकदम उलट है जिसमें कहा गया था कि जैन का वजन जेल में 28 किलो कम हो गया है। जैन की अर्जी में जेल अधिकारियों को तुरंत मंत्री की चिकित्सा जांच करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। जैन के वकील मोहम्मद इरशाद ने कहा कि जैन को जेल के अंदर बुनियादी भोजन और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं।

टॅग्स :किरण बेदीसत्येंद्र जैनतिहाड़ जेलSatyendar Jain
Open in App

संबंधित खबरें

भारतArvind Kejriwal Interim Bail: तिहाड़ जेल से निकलते ही गरजे सीएम केजरीवाल, बोले- "हमें तानाशाही से देश बचाना है..."

भारतअरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा, सीधे पहुंचे सीएम आवास, कल का पूरा कार्यक्रम बताया

भारतSupreme Court On Arvind Kejriwal: 'उन्हें पहले या बाद में गिरफ्तार किया जा सकता था' अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा

भारत'आप' का भाजपा पर निशाना- केजरीवाल को शुगर लेवल 320 तक पहुंचने के बाद तिहाड़ जेल में दिया गया इंसुलिन

भारतArvind Kejriwal Controversy: "दिल्ली के मुख्यमंत्री को तिहाड़ में नहीं मिल रही है उचित चिकित्सा देखभाल", 'आप' नेता आतिशी का गंभीर आरोप

भारत अधिक खबरें

भारतPM Narendra Modi Interview: भाजपा को जीत का इतना यकीन था तो राज ठाकरे को साथ क्यों लिया?, मनसे प्रमुख पर क्या बोले प्रधानमंत्री

भारतPM Narendra Modi Interview: विरोधी दल केवल आरक्षण के मुद्दे पर ही आपको क्यों घेर रहे हैं?, जानिए पीएम मोदी ने क्या दिया जवाब

भारतPM Narendra Modi Interview: 2019 में महाराष्ट्र में 41 सीटों पर जीते थे, 2024 में आपको क्या लग रहा है?

भारतLok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण में 20% उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले, एडीआर की रिपोर्ट से हुआ खुलासा

भारतLok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में किया रोड शो, उमड़ पड़ा लोगों का हुजूम