ठाणे में हत्यारोपी दो साल बाद गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 26, 2020 17:22 IST2020-12-26T17:22:43+5:302020-12-26T17:22:43+5:30

Killer arrested in Thane after two years | ठाणे में हत्यारोपी दो साल बाद गिरफ्तार

ठाणे में हत्यारोपी दो साल बाद गिरफ्तार

ठाणे, 26 दिसंबर महाराष्ट्र के ठाणे में एक जमीन कारोबारी की हत्या में कथित रूप से शामिल 44 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

कसारवाडवली थाने के वरिष्ठ निरीक्षक किशोर खैरनार ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर ठाणे पुलिस ने शुक्रवार शाम को अभिमन्यु तिवारी को गिरफ्तार किया जो कुछ आग्नेयास्त्र बेचने के लिए गोडबंदर रोड पर एक बस स्टॉप पर आया था।

अधिकारी के अनुसार जब उसे गिरफ्तार किया गया तब उसके पास एक देसी रिवाल्वर और पांच कारतूसें थीं। तिवारी के खिलाफ थाने में हथियार कानून और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी के मुताबिक आरोपी कुख्यात अपराधी है और वह पुणे के जमीन कारोबारी देवेन शाह (52) की हत्या में कथित रूप से शामिल है। पुलिस के अनुसार जनवरी, 2018 में डक्कन जिमखाना में प्रभात रोड पर देवेन को उसके अपार्टमेंट के पार्किंग क्षेत्र में गोली मारी गयी थी।

पुलिस का कहना है कि आरोपी महाराष्टू संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम के आरोपों से घिरा है। उस पर मारपीट के पांच मामले और जुआ चलाने के मामले भी दर्ज हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Killer arrested in Thane after two years

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे