पाक में दो सिख लड़कियों का अपहरण, धर्मांतरण : विदेश मंत्रालय ने पाक से कार्रवाई की मांग की

By भाषा | Published: September 2, 2019 01:26 AM2019-09-02T01:26:42+5:302019-09-02T01:26:42+5:30

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने रविवार को कहा कि नागरिक समाज और भारत के लोगों ने दो सिख लड़कियों के अपहरण, जबरन धर्मांतरण और निकाह कराए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की।

Kidnapping of two Sikh girls in Pakistan, conversion: Foreign Ministry demands action from Pakistan | पाक में दो सिख लड़कियों का अपहरण, धर्मांतरण : विदेश मंत्रालय ने पाक से कार्रवाई की मांग की

पाक में दो सिख लड़कियों का अपहरण, धर्मांतरण : विदेश मंत्रालय ने पाक से कार्रवाई की मांग की

पाकिस्तान में दो सिख लड़कियों के जबरन धर्मांतरण के मद्देनजर भारत ने रविवार को इन घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए पड़ोसी देश से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिये तत्काल उपचारात्मक कार्रवाई करने को कहा।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने रविवार को कहा कि नागरिक समाज और भारत के लोगों ने दो सिख लड़कियों के अपहरण, जबरन धर्मांतरण और निकाह कराए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में लड़की के परिजनों ने एक वीडियो में आरोप लगाया कि एक ग्रंथी की किशोर बेटी का अपहरण कर बंदूक के बल पर धर्मांतरण कराकर एक मुस्लिम व्यक्ति से उसका निकाह कराया गया।

उनके मुताबिक लड़की की उम्र 18 वर्ष है। सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के जन्मस्थल ननकाना साहिब में सिख समुदाय के लोगों ने इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कुमार ने ट्विटर पर कहा, “नागरिक समाज और भारत के लोग पाकिस्तान में दो सिख लड़कियों के अपहरण, जबरन धर्मांतरण और निकाह की हाल की निंदनीय घटनाओं की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। हमनें पाकिस्तान को अपनी चिंताओं से अवगत करा दिया है और तत्काल उपचारात्मक कार्रवाई करने को कहा है।”

Web Title: Kidnapping of two Sikh girls in Pakistan, conversion: Foreign Ministry demands action from Pakistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे