नोएडा से अगवा छात्रा सकुशल बरामद

By भाषा | Updated: December 6, 2021 12:18 IST2021-12-06T12:18:34+5:302021-12-06T12:18:34+5:30

Kidnapped girl student recovered from Noida | नोएडा से अगवा छात्रा सकुशल बरामद

नोएडा से अगवा छात्रा सकुशल बरामद

नोएडा (उप्र), छह दिसंबर गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर 39 थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी से कथित अगवा छात्रा को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकरी दी।

नोएडा सेक्टर-39 थाना के थानाध्यक्ष राजीव बालियान ने बताया कि 15 वर्षीय एक छात्रा कुछ दिन पूर्व अपने घर से लापता हो गई थी और उसके पिता ने इस मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया था।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने छात्रा को बरामद कर लिया है। पूछताछ के दौरान छात्रा ने पुलिस को बताया है कि वह अपने घरवालों से नाराज होकर अपनी सहेली के घर चली गई थी।

उन्होंने बताया कि छात्रा का डॉक्टरी परीक्षण करवाया जा रहा है। पुलिस को आशंका है कि छात्रा किसी युवक के साथ चली गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kidnapped girl student recovered from Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे