नोएडा,25 नवंबर नोएडा थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सलारपुर से कथित तौर पर अगवा की गई एक किशोरी को पुलिस ने बरामद कर, एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर ने परिजन के हवाले से बताया कि सलारपुर गांव से 15 दिन पूर्व एक किशोरी को एक युवक ने अगवा कर लिया था।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही थाना सेक्टर 39 पुलिस ने बुधवार को आरोपी अनूप को गिरफ्तार कर लिया और किशोरी का चिकित्सकीय परीक्षण करवा रही है।
उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।