नोएडा से करीब दो साल पहले अगवा किया गया बच्चा बरामद, दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 13, 2021 13:42 IST2021-05-13T13:42:45+5:302021-05-13T13:42:45+5:30

Kidnapped child recovered from Noida about two years ago, two arrested | नोएडा से करीब दो साल पहले अगवा किया गया बच्चा बरामद, दो गिरफ्तार

नोएडा से करीब दो साल पहले अगवा किया गया बच्चा बरामद, दो गिरफ्तार

नोएडा, 13 मई नोएडा में थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र से वर्ष 2019 में अगवा हुए एक बच्चे को पुलिस ने बृहस्पतिवार को बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

थाना ईकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक भुवनेश कुमार ने बताया कि जलपुरा गांव में रहने वाले बच्चे शादाब अली का जुलाई, 2019 में अपहरण हो गया था। उसके परिजनों ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर रही थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर आज जनपद बदायूं से बच्चे को बरामद किया है। उन्होंने बताया कि बच्चे को राजाराम तथा उसकी मां ने ग्रेटर नोएडा से अगवा करके बदायू जनपद में रहने वाले अपने रिश्तेदार राजेंद्र शाक्य को 90 हजार रुपए में बेच दिया था।

उन्होंने बताया कि राजेंद्र शाक्य का कोई बेटा नहीं था इसलिए उसने शादाब को खरीद लिया था, तथा गांव में यह बात फैला दी थी कि उसने बच्चे को गोद लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने शादाब का नाम बदलकर अंश शाक्य रख दिया था।

थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने राजाराम तथा राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kidnapped child recovered from Noida about two years ago, two arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे