अभिनेत्री खुशबू सुंदरः DMK, कांग्रेस के बाद भाजपा में, एक दशक और तीन दल

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 12, 2020 02:39 PM2020-10-12T14:39:48+5:302020-10-12T14:54:26+5:30

खुशबू सुंदर ने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया हैं। साउथ भारत में कई एक्टर राजनीति में हाथ आजमा चुके हैं। 2021 में तमिलनाडु में चुनाव है।

Khushboo Sundar meets BJP national president Jagat Prakash Nadda after joining the party | अभिनेत्री खुशबू सुंदरः DMK, कांग्रेस के बाद भाजपा में, एक दशक और तीन दल

2014 में खुशबू सुंदर ने कांग्रेस ज्वाइन की. कांग्रेस नेता के बतौर वो मुखरता से अपनी बात रखती रही हैं। (photo-ani)

Highlightsकांग्रेस प्रवक्ता से इस्तीफा देने से पहले खुशबू डीएमके,कांग्रेस के बाद भाजपा में शामिल हो गईं।एक दशक के राजनीतिक करियर में खुशबू सुंदर का ये तीसरा सियासी ठिकाना है।अभिनय में कई मुकाम हासिल कर चुकी खुशबू 2010 में डीएमके (द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम) में शामिल हुई थीं।

नई दिल्लीः दक्षिण भारत की मशहूर स्टार, अभिनेत्री और प्रोड्यूसर खुशबू सुंदर ने भाजपा ज्वाइन कर ली। एक दशक के अंदर तीन दल में शामिल हुईं। कांग्रेस प्रवक्ता से इस्तीफा देने से पहले खुशबू डीएमके,कांग्रेस के बाद भाजपा में शामिल हो गईं।

खुशबू सुंदर ने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया हैं। साउथ भारत में कई एक्टर राजनीति में हाथ आजमा चुके हैं। पूर्व सीएम के करुणानिधि के बाद जयललिता भी फिल्मी दुनिया में काम कर चुके थे। 2021 में तमिलनाडु में चुनाव है। दिल्ली में बीजेपी हेडक्वार्टर में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली। एक दशक के राजनीतिक करियर में खुशबू सुंदर का ये तीसरा सियासी ठिकाना है।

खुशबू सुंदर ने कहा कि जिस तरह से पार्टी(कांग्रेस) काम कर रही थी उससे मैं खुश नहीं थी। अगर आप अपनी पार्टी को साथ नहीं रख सकते और अपनी खुद की परेशानियों को हल नहीं कर सकते तो मुझे नहीं लगता कि आप देश की समस्याओं को हल करने की सोच भी सकते हैं।

अभिनय में कई मुकाम हासिल कर चुकी खुशबू 2010 में डीएमके (द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम) में शामिल हुई थीं। उस वक्त डीएमके की कमान एम. करुणानिधि के पास था। जो खुद एक एक्टर रह चुके थे। अभी हाल ही में कमल हासन ने भी राजनीति में कदम रखा है। 

2014 में खुशबू सुंदर ने कांग्रेस ज्वाइन की. कांग्रेस नेता के बतौर वो मुखरता से अपनी बात रखती रही हैं, टीवी डिबेट्स में बड़े मसलों पर पार्टी का बचाव करती रही हैं। सुंदर ने आज सुबह कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए कहा था कि वह ऐसा कुछ नेताओं के “अपनी बात थोपने” और “दबाव डालने” के विरोध में कर रही हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे नेता की जरूरत है जो देश को सही दिशा में ले जा सकें

भाजपा में शामिल होने के बाद खुशबू (50) ने कहा कि राष्ट्र के तौर पर अगर आगे बढ़ना है तो हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे नेता की जरूरत है जो देश को सही दिशा में ले जा सकें। इस बीच कांग्रेस ने दिल्ली में घोषणा की कि सुंदर को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पद से “तत्काल प्रभाव से” हटाया जाता है।

वहीं तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी ने कहा कि उनके फैसले से पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा। लोकप्रिय तमिल अभिनेत्री सुंदर 2014 में कांग्रेस में शामिल हुई थीं। उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस की शीर्ष नेता सोनिया गांधी को भेजा है। कांग्रेस में शामिल होने से पहले वह द्रमुक में थीं।

उन्होंने दावा किया, “पार्टी के अंदर शीर्ष स्तर पर कुछ लोग हैं जिनका जमीनी स्तर पर कोई संपर्क या सार्वजनिक पहचान नहीं है, वो अपनी बात थोप रहे हैं और मेरे जैसे लोग जो पार्टी के लिये गंभीरता से काम करना चाहते हैं, उन्हें पीछे किया जा रहा है और दबाया जा रहा है।”

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी प्रणव झा ने एक बयान में कहा, “खुशबू सुंदर को कांग्रेस प्रवक्ता के पद से तत्काल प्रभाव से हटाया जाता है।” तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के एस अलागिरी ने एक बयान में कहा कि वह जिस पार्टी में शामिल होने की मंशा रखती है उसको सुंदर के आने से कोई फायदा नहीं होगा और उनके इस्तीफे से कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

Web Title: Khushboo Sundar meets BJP national president Jagat Prakash Nadda after joining the party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे