खट्टर ने महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी

By भाषा | Updated: October 2, 2021 16:03 IST2021-10-02T16:03:42+5:302021-10-02T16:03:42+5:30

Khattar pays tribute to Mahatma Gandhi, Lal Bahadur Shastri on his birth anniversary | खट्टर ने महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी

खट्टर ने महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी

चंडीगढ़, दो अक्टूबर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

खट्टर ने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद कहा कि बापू का पूरा जीवन सत्य, अहिंसा, बलिदान, प्रेम और शांति को समर्पित था। उन्होंने कहा कि आज उनके विचार को जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके द्वारा किए गए कार्य आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता का मानना था कि मानवता की महानता समाज की सेवा करने में है।

खट्टर ने लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री का जीवन उच्च मूल्यों और आदर्शों पर आधारित था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा देने वाले शास्त्री भूमिपुत्र थे और सादगी की प्रतिमूर्ति थे। वह पूरे देश के लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Khattar pays tribute to Mahatma Gandhi, Lal Bahadur Shastri on his birth anniversary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे