हरियाणा के सिरसा में खट्टर ने किया 150 बिस्तरों वाले कोविड-19 देखभाल केन्द्र का उद्घाटन

By भाषा | Published: May 11, 2021 08:43 PM2021-05-11T20:43:53+5:302021-05-11T20:43:53+5:30

Khattar inaugurates 150-bed Kovid-19 care center in Sirsa, Haryana | हरियाणा के सिरसा में खट्टर ने किया 150 बिस्तरों वाले कोविड-19 देखभाल केन्द्र का उद्घाटन

हरियाणा के सिरसा में खट्टर ने किया 150 बिस्तरों वाले कोविड-19 देखभाल केन्द्र का उद्घाटन

चंडीगढ़ 11 मई हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को सिरसा के बाबा तारा चैरिटेबल अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र में 150 बिस्तरों की सुविधा वाले कोविड देखभाल केन्द्र का उद्घाटन किया।

खट्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस केन्द्र का उद्घाटन किया।

इस कोविड देखभाल केन्द्र में वेंटिलेटर वाले बिस्तरों के अलावा ऑक्सीजन की सुविधा वाले बिस्तर भी उपलब्ध होंगे।

सिरसा से भारतीय जनता पार्टी की सांसद सुनीता दुग्गल के अलावा भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य चौटाला तथा निर्दलीय विधायक गोपाल कांडा भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौजूद रहे। चौटाला ने इस अवसर पर कहा कि केन्द्र सरकार ने हरियाणा का दैनिक ऑक्सीजन कोटा बढ़ाकर 282 मीट्रिक टन कर दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 की मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। खट्टर ने कहा कि निजी अस्पताल और कई सामाजिक संगठन आगे आकर ऑक्सीजन की सुविधा वाले बिस्तरों की व्यवस्था कर रहे हैं।

खट्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी सामने आ रहे हैं। संकट की इस घड़ी में लोगों को एकजुट होकर इस महामारी का सामना करना चाहिए।

गौरतलब है कि हाल के समय में हरियाणा में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है।

मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में "ठीकरी पहरा" के तहत युवाओं से गांवों की सीमाओं को निगरानी करने की भी अपील की। ठीकरी पहरा के तहत ग्रामीणों का दल जिसमें मुख्य तौर पर युवा होते हैं गांव की सीमाओं की निगरानी करते हुए यह सुनिश्चत करते हैं कि लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओँ को प्रदान करने वाले लोगों और सरकारी अधिकारियों के अलावा कोई बाहरी प्रवेश नहीं कर पाएं। कोविड-19 पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी तरीकों में इसे भी शामिल किया जाता है।

हरियाणा में कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए तीन से 10 मई तक लॉकडाउन लागू किया गया था, जिसे 17 मई तक बढ़ा दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Khattar inaugurates 150-bed Kovid-19 care center in Sirsa, Haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे