अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस का ऑपरेशन जारी, अब तक 78 लोग हिरासत में
By रुस्तम राणा | Published: March 18, 2023 04:05 PM2023-03-18T16:05:07+5:302023-03-18T21:58:13+5:30
पुलिस ने अपने बयान में कहा, पंजाब पुलिस ने वारिस पंजाब दे के तत्वों के खिलाफ राज्य में बड़े पैमाने पर राज्यव्यापी घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया। अब तक 78 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि कई अन्य को हिरासत में लिया गया है

अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस का ऑपरेशन जारी, अब तक 78 लोग हिरासत में
चंडीगढ़: खालिस्तानी समर्थक और 'वारिस पंजाब दे' संगठन का प्रमुख अमृतपाल सिंह अभी गिरफ्तार नहीं हुआ है। एएनआई के हवाले से पंजाब पुलिस ने इस पर जानकारी देते हुए कहा कि अमृतपाल सिंह फरार है और पुलिस उसे पकड़ने के लिए व्यापक अभियान चला रही है। पुलिस ने उसके परिवार को उसे सरेंडर करने के लिए बोला है।
पुलिस ने अपने बयान में कहा, पंजाब पुलिस ने वारिस पंजाब दे के तत्वों के खिलाफ राज्य में बड़े पैमाने पर राज्यव्यापी घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया। अब तक 78 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि कई अन्य को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने कहा कि अमृतपाल सिंह सहित कई अन्य फरार हैं और उन्हें पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया गया है।
Punjab Police launched a massive state-wide Cordon And Search Operations in the state against elements of Waris Punjab De. 78 persons arrested so far, while, several others detained. Several others including Amritpal Singh are on the run & a massive manhunt has been launched to… https://t.co/CX9M85F8Rzpic.twitter.com/mnZacHk2Qp
— ANI (@ANI) March 18, 2023
All mobile internet services, all SMS services (except banking & mobile recharge) & all dongle services provided on mobile networks, except the voice call, in the territorial jurisdiction of Punjab shall be suspended from 18th March (12:00 hours) to 19th March (12:00 hours) in… https://t.co/NN3LeXoRZtpic.twitter.com/z3vXg4v158
— ANI (@ANI) March 18, 2023
साथ ही पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस की सहायता के लिए अर्धसैनिक बलों को भी अलर्ट पर रखा गया है और केंद्रीय गृह मंत्रालय पंजाब सरकार के साथ लगातार संपर्क में है। मोगा से भी अमृतपाल के 6 सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया है। पंजाब पुलिस का यह ऑपरेशन शनिवार की तड़के शुरू हो गया था। पुलिस ने अमृतपाल के गांव की घेराबंदी की।
गौरतलब है कि दो सप्ताह पहले ्पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। जिसके बाद गृहमंत्रालय ने पंजाब में सीआरपीएफ और रेपिड एक्शन फोर्स भी भेजी थी। चरमपंथी सिख नेता और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह पिछले कुछ हफ्तों से पंजाब में सक्रिय हो गया था। पिछले महीने उसके समर्थक अमृतपाल के एक सहयोगी की रिहाई की मांग को लेकर अमृतसर के बाहरी इलाके में अजनाला पुलिस थाने में पुलिस से भिड़ गए थे।