अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस का ऑपरेशन जारी, अब तक 78 लोग हिरासत में

By रुस्तम राणा | Published: March 18, 2023 04:05 PM2023-03-18T16:05:07+5:302023-03-18T21:58:13+5:30

पुलिस ने अपने बयान में कहा, पंजाब पुलिस ने वारिस पंजाब दे के तत्वों के खिलाफ राज्य में बड़े पैमाने पर राज्यव्यापी घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया। अब तक 78 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि कई अन्य को हिरासत में लिया गया है

KhaIistani Amritpal Singh arrested by Punjab Police | अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस का ऑपरेशन जारी, अब तक 78 लोग हिरासत में

अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस का ऑपरेशन जारी, अब तक 78 लोग हिरासत में

Highlightsपंजाब पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की हैपुलिस की सहायता के लिए अर्धसैनिक बलों को भी अलर्ट पर रखा गया हैकेंद्रीय गृह मंत्रालय पंजाब सरकार के साथ लगातार संपर्क में है-सूत्र

चंडीगढ़: खालिस्तानी समर्थक और 'वारिस पंजाब दे' संगठन का प्रमुख अमृतपाल सिंह अभी गिरफ्तार नहीं हुआ है। एएनआई के हवाले से पंजाब पुलिस ने इस पर जानकारी देते हुए कहा कि अमृतपाल सिंह फरार है और पुलिस उसे पकड़ने के लिए व्यापक अभियान चला रही है। पुलिस ने उसके परिवार को उसे सरेंडर करने के लिए बोला है। 

पुलिस ने अपने बयान में कहा, पंजाब पुलिस ने वारिस पंजाब दे के तत्वों के खिलाफ राज्य में बड़े पैमाने पर राज्यव्यापी घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया। अब तक 78 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि कई अन्य को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने कहा कि अमृतपाल सिंह सहित कई अन्य फरार हैं और उन्हें पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया गया है। 

साथ ही पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस की सहायता के लिए अर्धसैनिक बलों को भी अलर्ट पर रखा गया है और केंद्रीय गृह मंत्रालय पंजाब सरकार के साथ लगातार संपर्क में है। मोगा से भी अमृतपाल के 6 सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया है। पंजाब पुलिस का यह ऑपरेशन शनिवार की तड़के शुरू हो गया था। पुलिस ने अमृतपाल के गांव की घेराबंदी की। 

गौरतलब है कि दो सप्ताह पहले ्पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। जिसके बाद गृहमंत्रालय ने पंजाब में सीआरपीएफ और रेपिड एक्शन फोर्स भी भेजी थी। चरमपंथी सिख नेता और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह पिछले कुछ हफ्तों से पंजाब में सक्रिय हो गया था। पिछले महीने उसके समर्थक अमृतपाल के एक सहयोगी की रिहाई की मांग को लेकर अमृतसर के बाहरी इलाके में अजनाला पुलिस थाने में पुलिस से भिड़ गए थे।

 

Web Title: KhaIistani Amritpal Singh arrested by Punjab Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Amritpal Singh