लाइव न्यूज़ :

केशव प्रसाद मौर्य ने नीतीश के पीएम कैंडिडेट बनने के सवाल कहा, "वह 'मुंगेरीलाल के सपने' देख रहे हैं"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 17, 2022 17:43 IST

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के भाजपा खेमा छोड़ने और राजद के साथ जाने से लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

Open in App
ठळक मुद्देकेशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राजद से हाथ मिलाकर नीतीश कुमार ने भाजपा को धोखा दिया हैकेशव मौर्य ने कहा नीतीश कुमार के जाने से लोकसभा चुनाव में यूपी में कोई असर नहीं पड़ेगा राजद और कांग्रेस से हाथ मिलाकर नीतीश कुमार ने खुद को डूबने वाले जहाज पर सवार कर लिया है

लखनऊ: उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और योगी सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के भाजपा खेमा छोड़ने और राजद के साथ जाने से लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यूपी की जनता पूरी ताकत से साथ 2024 के आम चुनाव में वोट करके नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनायेगी।

इसके साथ ही डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने यह भी दावा किया कि 2024 के चुनाव में भाजपा कांग्रेस और सपा के बचे हुए गढ़ों पर भी कब्जा कर लेगी। उन्होंने विपक्षी गठबंधन द्वारा भाजपा की चुनौती को शून्य बताते हुए कहा कि विपक्ष पहले भी मिलकर कई तरह का प्रयोग कर चुका है, उसका परिणाम हम सबने देखा है।

यूपी विधानसभा चुनाव में सिराथू से अपनी सीट हारने वाले केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता और भाजपा के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा कि बिहार में राजद और कांग्रेस से हाथ मिलाकर नीतीश कुमार ने खुद को डूबने वाले जहाज पर सवार कर लिया है।

समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए मौर्य ने कहा, "यूपी और बिहार एक-दूसरे के साथ सीमा साझा करते हैं लेकिन यूपी चुनाव में भाजपा ने कभी भी नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के साथ कोई गठबंधन नहीं किया है। यूपी में नीतीश जी अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव में भी उतर चुके हैं, लेकिन यूपी की जनता ने उनके उम्मीदवारों की जमानत जब्त करा दी थी।"

बिहार में नीतीश घटनाक्रम के विषय में हिंदी कहावत का इस्तेमाल करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "भाजपा से अलग करके नीतीश कुमार ने खुद को कांग्रेस नामक एक "खड्डे" और राजद नामक "कुएं" के बीच में डाल दिया है।"

विपक्ष द्वारा नीतीश कुमार को 2024 के आम चुनावों में प्रधानमंत्री के तौर पर पेश किये जाने की संभावना पर उन्होंने कहा, "जब से नीतीश जी ने राजनीति में प्रवेश किया है, वह कभी भी बैसाखी के बिना मुख्यमंत्री नहीं बन पाए हैं तो भला देश के पीएम कैसे बन सकते हैं।"

उन्होंने कहा, "जो व्यक्ति बिना समर्थन के एक राज्य का चुनाव नहीं जीत सकता वह राष्ट्रीय चुनाव कैसे जीत सकता है? जहां तक ​​नरेंद्र मोदी जी की जगह लेने का सवाल है, तो हमें लगता है कि वह 'मुंगेरीलाल के सपने' देख रहे हैं।" 

टॅग्स :केशव प्रसाद मौर्यानीतीश कुमारबिहारBJPआरजेडीनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट