केरल की महिला एजेंसी कोविड-19 से जान गंवाने वाले परिजन की मदद को आया आगे

By भाषा | Published: June 26, 2021 02:07 PM2021-06-26T14:07:09+5:302021-06-26T14:07:09+5:30

Kerala's women's agency came forward to help the family members who lost their lives to Kovid-19 | केरल की महिला एजेंसी कोविड-19 से जान गंवाने वाले परिजन की मदद को आया आगे

केरल की महिला एजेंसी कोविड-19 से जान गंवाने वाले परिजन की मदद को आया आगे

तिरुवनंतपुरम, 26 जून केरल राज्य महिला विकास निगम (केएसडब्ल्यूडीसी) उन परिवारों को सहयोग देने के लिए एक स्वरोजगार ऋण योजना लेकर आया है, जिनके गुजारे का एकमात्र सहारा रहे सदस्य की मौत कोविड-19 की वजह से हो गई।

इस योजना का नाम ‘स्माइल’ रखा गया है और इसका लक्ष्य उन महिलाओं को मदद पहुंचाना है, जिनके गुज़ारे का सहारा रहे व्यक्ति की मौत इस ख़तरनाक वायरस के संक्रमण की वजह से हो गई। इस योजना को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की मदद से लागू किया जाएगा।

एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि आवेदकों को स्वरोजगार ऋण योजना के लिए आमंत्रित किया गया, जिससे बड़ी संख्या में महिलाओं को मदद मिलने की उम्मीद है।

बयान में बताया गया कि कोविड-19 की वजह से जान गंवाने वाले परिवार के सदस्य पर निर्भर 18-60 साल आयुवर्ग की महिला इस ऋण को हासिल करने के योग्य है। इसके तहत अधिकतम पांच लाख रुपये की राशि छह प्रतिशत ब्याज की दर से मदद में दी जा सकती है और एक लाख रुपये तक का अनुदान मिल सकता है।

इस योजना का लाभ वही महिलाएं ले सकती हैं जो केरल की निवासी हों और उनकी वार्षिक आय तीन लाख रुपये से ज्यादा न हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala's women's agency came forward to help the family members who lost their lives to Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे