तिरुवनंतपुरम, 20 मार्च; केरल के कोझिकोड के फारूक ट्रेनिंग कॉलेज के एक प्रोफेसर जौहर मुनव्वर ने कॉलेज की लड़कियों के ड्रेसिंग सैंस को लेकर विवादित बयान दिया है। जौहर मुनव्वर का कहना है कि लड़कियां जानकर ऐसे बुर्का पहनती हैं ताकि उनका सीना दिखें। इस बयान का विरोध जताते हुए दो लड़कियां टॉपलेस हो गईं हैं।
दो लड़कियों ने टॉपलेस होकर अपने ब्रेस्ट के पास तरबूजा रखकर फेसबुक पर तस्वीर शेयर की। हालांकि फेसबुक ने उनकी तस्वीरों को डिलीट कर दिया है। साथ ही उक्त लड़कियों का अकाउंट भी ब्लॉक कर दिया है। इनमें से एक लड़की का कहना है कि ये आपकी अपनी मर्जी है कि आप क्या कपड़े पहनते हैं। महिलाओं को अपने कपड़े पहनने का अधिकार है, जो वह पसंद करती हैं।
प्रोफेसर ने अपने बयान में कहा था कि मुस्लिम लड़कियां आजकल जानकर अपना हिजाब या बुर्का ठीक से नहीं पहनतीं हैं और वह जानबूझकर अपना सीना दिखाती हैं, मानों कटे हुए तरबूज डिस्प्ले पर हों। उन्होंने कहा सीना महिलाओं के शरीर का एक ऐसा हिस्सा है जो मर्दों को आकर्षित करता है। इस्लाम इसे ढंककर रखने की बात करता है।" स्थानीय मीडिया के मुताबिक कोझिकोड के फारूक ट्रेनिंग कॉलेज में ज्यादातर लड़कियां मुस्लिम हैं।
प्रोफेसर जौहर मुनव्विर के इस बयान के बाद छात्रों ने सोमवार 19 मार्च को विरोध प्रदर्शन किया है। कॉलेज की छात्राओं ने स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के तहत एक तरबूजा विरोध मार्च निकाला है।