केरल: तिरुवनंतपुरम में केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन के घर पर पथराव, पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जांच की शुरू

By अंजली चौहान | Published: February 9, 2023 05:23 PM2023-02-09T17:23:52+5:302023-02-09T17:26:15+5:30

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है लेकिन अभी तक उनके हाथ कोई सफलता नहीं लगी है। पथराव करने वाले लोगों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है।

Kerala Unidentified people pelted stones at Union Minister V. Muraleedharan house in Thiruvananthapuram Investigation is being done by the police | केरल: तिरुवनंतपुरम में केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन के घर पर पथराव, पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जांच की शुरू

(photo credit: ANI twitter)

Highlightsतिरुवनंतपुरम में केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन के घर में पथराव पथराव करने वालों की तलाश में जुटी पुलिस अभी तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है

तिरुवनंतपुरम: केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन के घर पर पथराव की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि हमला करने वाले अज्ञात लोग थे, जो हमला करने का बाद मौके से फरार हो गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है लेकिन अभी तक उनके हाथ कोई सफलता नहीं लगी है। पथराव करने वाले लोगों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है। गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री के आवास पर कमरे की खिड़की को पत्थर मारकर तोड़ दिया गया, जिसके बाद वहां कांच के टुकड़े चारों तरफ बिखर गए। हालांकि, इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ है। 

Web Title: Kerala Unidentified people pelted stones at Union Minister V. Muraleedharan house in Thiruvananthapuram Investigation is being done by the police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे