बुर्के में घूमते पकड़ा गया मंदिर का पुजारी, जानिए क्या है ये पूरा माजरा

By भाषा | Published: October 9, 2022 02:49 PM2022-10-09T14:49:36+5:302022-10-09T14:49:36+5:30

मामला केरल के कोझिकोड जिले का है। यहां कुछ लोगों ने बुर्का पहनकर संदिग्ध तरीके से घूम रहे एक पुजारी को पकड़ा। लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

Kerala Temple priest caught roaming in burqa, know what is the whole matter | बुर्के में घूमते पकड़ा गया मंदिर का पुजारी, जानिए क्या है ये पूरा माजरा

बुर्के में घूमते पकड़ा गया मंदिर का पुजारी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कोझिकोड (केरल):  कोझिकोड जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल, यहां लोगों ने एक ऐसे पुजारी को पकड़ा जो बुर्का पहन कर घूम रहा था। सामने आई जानकारी के अनुसार कोझिकोड के कोयिलैंडी में बुर्का पहनकर संदिग्ध तरीके से घूम रहे मंदिर के पुजारी को कुछ लोगों ने पकड़ा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने रविवार को बताया कि जिष्णु नंबूथिरी (28) को ऑटो चालकों ने सात अक्टूबर को कोयिलैंडी जंक्शन पर पकड़ा था। उन्होंने कहा, ''आम लोगों ने पुजारी को बुर्के में घूमते हुए देखने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। हालांकि, पुजारी के खिलाफ किसी तरह के अपराध की कोई शिकायत नहीं थी। इसलिए, परिजनों के थाने पहुंचने के बाद हमने उसे जाने की अनुमति दे दी।''

कोयिलैंडी में मेप्पयूर के पास स्थित मंदिर के पुजारी ने पुलिस को बताया कि उसने बुर्का इसलिए पहना था, क्योंकि वह चेचक से पीड़ित है। पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में चेचक का कोई निशान नहीं मिला। पुलिस ने पुजारी का नाम, पता और अन्य जानकारी की पड़ताल के बाद उसे छोड़ दिया। 

Web Title: Kerala Temple priest caught roaming in burqa, know what is the whole matter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Keralaकेरल