केरल के तीन रेलवे स्टेशनों में स्तनपान कराने के लिए 'पॉड्स'लगाए गए है, ताकि माताएं यात्रा के दौरान बिना किसी झिझक के शिशुओं को स्तनपान करा सकें. केरल स्टार्टअप मिशन (केएसयूएम) ने यह पहल की है.
आधुनिक युग के स्तनपान पॉड क्रिस्टीनेड डोमाटियाओ त्रिसूर रेलवे स्टेशन पर लगाया जा चुका है और आने वाले दिनों में तिरुवनंतपुरम सेन्ट्रल तथा एर्नाकुलम साउथ में भी यह पॉड लगाया जाएगा.
पॉड का डिजाइन इस प्रकार से बनाया गया है कि महिलाएं शॉपिंग मॉल, रेस्तरां,अस्पतालों,चिड़यिाघरों,बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों में आराम से स्तनपान करा सकती हैं.सेंट्रल रेलवे स्टेशन में इसका उद्घाटन कल और एर्नाकुलम साउथ में इसका उद्घाटन गुरुवार को होगा. त्रिसूर स्टेशन पर पॉड का उद्घाटन 30 अगस्त को किया गया था.