केरल: मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा कर्मचारियों ने की तिमारदार की पिटाई, मामला दर्ज

By भाषा | Updated: November 20, 2021 23:46 IST2021-11-20T23:46:07+5:302021-11-20T23:46:07+5:30

Kerala: Security staff beat up Timardar in medical college, case registered | केरल: मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा कर्मचारियों ने की तिमारदार की पिटाई, मामला दर्ज

केरल: मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा कर्मचारियों ने की तिमारदार की पिटाई, मामला दर्ज

तिरुवनंतपुरम, 20 नवंबर केरल राज्य मानवाधिकार आयोग ने शनिवार को उस घटना की जांच के आदेश दिए, जिसमें हाल ही में तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज के सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा एक तिमारदार के साथ मारपीट की गयी थी।

आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति एंटनी डोमिनिक ने चिकित्सा शिक्षा निदेशक और शहर के पुलिस आयुक्त को मामले की जांच करने और तीन सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया।

मामला चिरायिंकीझू निवासी अरुण देव (28) पर यहां मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों द्वारा किए गए हमले से संबंधित है। हमले के दृश्य वायरल होने के बाद आयोग ने मामला दर्ज किया।

आयोग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मामला एक दिन पहले वार्ड संख्या 17,18 और 19 के प्रवेश द्वार पर हुआ था।

अस्पताल में भर्ती अपनी दादी की देखभाल कर रहे कुमार को प्रवेश पास दिखाने के बावजूद वार्ड में प्रवेश से वंचित कर दिया गया। जब पूछताछ की गई, तो सुरक्षाकर्मियों ने कुमार के साथ गाली-गलौज की और घसीटकर गार्ड रूम के पीछे ले जाकर मारपीट की गई। लोगों द्वारा कैमरे में कैद की गई वीडियो में इस पूरी वारदात को देखा जा सकता है।

आयोग ने कहा कि इस सप्ताह इस तरह की यह दूसरी घटना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala: Security staff beat up Timardar in medical college, case registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे