केरल: घायल बाघ की तलाश जारी

By भाषा | Published: December 17, 2021 02:58 PM2021-12-17T14:58:26+5:302021-12-17T14:58:26+5:30

Kerala: Search continues for injured tiger | केरल: घायल बाघ की तलाश जारी

केरल: घायल बाघ की तलाश जारी

वायनाड, 17 दिसंबर केरल के वायनाड जिले के मनंतवाडी नगर पालिका क्षेत्र में पिछले तीन सप्ताह से लापता एक घायल बाघ की तलाश जारी है। वन विभाग उसे पकड़ने की कोशिश कर रहा है लेकिन बाघ लगातार बच रहा है।

जिला प्रशासन ने पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों की छह बटालियन तैनात की हैं। कुरिची आदिवासी समुदाय के स्थानीय लोगों को भी घायल बाघ का पता लगाने के लिए खोजी दल में शामिल किया गया है।

वन अधिकारी बाघ का पता लगाने के लिए पेड़ों के ऊपर अस्थायी निगरानी गृह बनाने की भी योजना बना रहे हैं और ‘ट्रैंक्विलाइज़र गन’ का उपयोग करने के लिए विशेषज्ञों को तैनात किया गया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘पुलिस, वन अधिकारी और अन्य लोगों को मिलाकर करीब 200 लोग बाघ का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। हम पेड़ों के ऊपर निगरानी कक्ष बनाने की योजना बना रहे हैं, जिन पर ट्रैंक्विलाइज़र गन वाले अधिकारियों को तैनात किया जाएगा।’’

तिरुवनंतपुरम के वरिष्ठ वन्यजीव अधिकारी वायनाड जिला जा रहे हैं।

पिछले 20 दिनों के दौरान बाघ 17 गायों और बकरियों को मार चुका है। बाघ पर नजर रखने के लिए वन विभाग की ओर से कुल 90 कैमरे लगाए गए हैं, लेकिन अब तक उसकी केवल एक तस्वीर ही सामने आई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala: Search continues for injured tiger

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे