केरल : ईंधन मूल्य वृद्धि पर विरोध जताने के लिए विपक्षी विधायक साइकिल से विधानसभा पहुंचे

By भाषा | Updated: November 8, 2021 15:24 IST2021-11-08T15:24:42+5:302021-11-08T15:24:42+5:30

Kerala: Opposition MLAs reach assembly on bicycle to protest against fuel price hike | केरल : ईंधन मूल्य वृद्धि पर विरोध जताने के लिए विपक्षी विधायक साइकिल से विधानसभा पहुंचे

केरल : ईंधन मूल्य वृद्धि पर विरोध जताने के लिए विपक्षी विधायक साइकिल से विधानसभा पहुंचे

तिरुवनंतपुरम, आठ नवंबर केरल में पेट्रोल और डीजल पर कर नहीं हटाने के राज्य सरकार के रुख के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए विपक्षी पार्टी के एक विधायक सोमवार को साइकिल से विधानसभा पहुंचे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कोवलम सीट से विधायक एम विंसेंट जब साइकिल से विधानसभा परिसर पहुंचे तो आसपास से गुजर रहे लोगों और सदन के कर्मचारियों के लिए वह आकर्षण का केंद्र हो गए। उन्होंने ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के राज्य व्यापी ‘चक्का जाम’ प्रदर्शन के प्रति एकजुटता दिखाते हुए विरोध का यह तरीका चुना। विधायक ने परिसर में अपने ‘वाहन’ को एक लग्जरी कार के नजदीक, पार्किंग में खड़ा किया।

विंसेंट ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार पेट्रोल और डीजल पर कर न घटा कर, आम लोगों को लूट रही है।

इसी बीच कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ईंधन मूल्य वृद्धि के विरोध में सुबह जिला मुख्यालयों में 15 मिनट का ‘‘चक्का जाम’’ प्रदर्शन किया। केपीसीसी प्रमुख के सुधाकरन ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि विरोध प्रदर्शन इस तरह होगा कि इससे यातायात बाधित नहीं होगा और न ही आम लोगों को दिक्कत होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala: Opposition MLAs reach assembly on bicycle to protest against fuel price hike

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे