Kerala: "न तो सरकार को शर्म है और न ही उसके मंत्रियों को", राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन पर तेज किया हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 13, 2023 02:35 PM2023-12-13T14:35:41+5:302023-12-13T14:57:49+5:30

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बुधवार को मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और उनके मंत्रिमंडल पर फिर से तीखा हमला किया है।

Kerala: "Neither the government nor its ministers are ashamed", Governor Arif Mohammed Khan sharpens attack on Chief Minister Pinarayi Vijayan | Kerala: "न तो सरकार को शर्म है और न ही उसके मंत्रियों को", राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन पर तेज किया हमला

फाइल फोटो

Highlightsकेरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने विजयन सरकार पर फिर किया तीखा हमला गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि इस सरकार को और इसके मंत्रियों को जरा भी शर्म नहीं हैउन्होंने कहा कि मेरे पास राज्यपाल की शक्ति है, जिसे मैं अपने विवेक के अनुसार इस्तेमाल करूंगा

तिरुवनंतपुरम:केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बुधवार को मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और उनके मंत्रिमंडल पर फिर से तीखा हमला किया है। राज्यपाल खान ने केरल के कुछ विश्वविद्यालयों के सीनेट में उनके द्वारा किए गए नामांकन को लेकर वामपंथी सरकार के मंत्रियों की ओर से की गई कथित आलोचना का जिक्र करते हुए कहा, "इस सरकार को और मंत्रियों को जरा भी शर्म नहीं है।"

गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, "उन्हें इस बात की क्या चिंता है कि मैं सीनेट के लिए किसे नामित करता हूं? मुख्यमंत्री और मंत्रियों को बिल्कुल भी शर्म नहीं है। राज्य के वित्त मंत्री आए और मुझसे एक व्यक्ति को नामित करने का अनुरोध करने लगे।"

उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री और मंत्रियों को कैसे पता चला कि जिन लोगों को मैंने नामांकित किया था, वे कुलपति द्वारा अनुशंसित सूची से अलग थे? उन्होंने नामांकित व्यक्तियों की सूची की सिफारिश मुझे करने के लिए वीसी को की थी।"

आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि उन्होंने मामले में जांच के आदेश दिए हैं और अगर यह पाया गया कि वे मुख्यमंत्री और मंत्रियों द्वारा प्रस्तावित नामों की सिफारिश कर रहे हैं तो वह कुलपतियों के खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे।

राज्यपाल ने खान कहा, "कोई भी मुझे किसी को नामांकित करने के लिए मजबूर नहीं कर सकता। अगर मेरे पास शक्ति है तो मैं अपने विवेक का इस्तेमाल करूंगा। मैं मीडिया को बताने के लिए बाध्य नहीं हूं कि मैंने अपने विवेक का इस्तेमाल कैसे किया है।"

यह कहे जाने पर कि केरल उच्च न्यायालय ने केरल विश्वविद्यालय के सीनेट में चार विद्वानों के नामांकन पर रोक लगा दी है, जिसे उन्होंने विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति के रूप में बनाया था, गवर्नर खान ने कहा कि उन्हें इसके कारणों की जानकारी नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हाई कोर्ट ने नामांकन पर रोक लगाते हुए उनके बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है।

Web Title: Kerala: "Neither the government nor its ministers are ashamed", Governor Arif Mohammed Khan sharpens attack on Chief Minister Pinarayi Vijayan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे