केरल विधानसभाध्यक्ष ने चेन्नितला के खिलाफ सतर्कता जांच की अनुमति दी

By भाषा | Published: December 1, 2020 10:28 PM2020-12-01T22:28:12+5:302020-12-01T22:28:12+5:30

Kerala Legislative Assembly allows vigilance probe against Chennithala | केरल विधानसभाध्यक्ष ने चेन्नितला के खिलाफ सतर्कता जांच की अनुमति दी

केरल विधानसभाध्यक्ष ने चेन्नितला के खिलाफ सतर्कता जांच की अनुमति दी

तिरुवनंतपुरम, एक दिसंबर केरल में कांग्रेस को एक झटका देते हुए विधानसभाध्यक्ष पी श्रीरामकृष्णन ने मंगलवार को राज्य सरकार को विपक्ष के नेता रमेश चेन्नितला समेत दो विपक्षी विधायकों के खिलाफ सतर्कता जांच प्रारंभ करने की अनुमति दी।

वाममोर्चा सरकार ने विधानसभाध्यक्ष से बार रिश्वतखोरी मामले में हाल के आरोपों की पृष्ठभूमि में चेन्नितला के विरूद्ध सतर्कता जांच शुरू करने की अनुमति मांगी थी।

विधानसभाध्यक्ष के कार्यालय के सूत्रों ने पीटीआई -भाषा से कहा, ‘‘अध्यक्ष ने बार रिश्वतखोरी घोटाले में रमेश चेन्नितला और आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति के मामले में के एम शाजी के खिलाफ जांच की अनुमति दी है।’’

सूत्रों ने इस बात की भी पुष्टि की कि अध्यक्ष ने सतर्कता विभाग से कांग्रेस विधायकों-- वी डी सतीशन और अनवर सदाथ के विरूद्ध मामले के संबंध में और विवरण देने को कहा है।

इस घटनाक्रम पर चेन्नितला ने संवाददाताओं से कहा कि वह कानूनी और राजनीतिक रूप से इस मामले का सामना करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘ अध्यक्ष तो मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के निर्देश पर ही काम करेंगे।’’

इससे पहले कांग्रेस से यह कहते हुए इस कदम पर सवाल उठाया था कि यह राजनीति से प्रेरित है।

शराब कारोबारी बीजू रमेश ने हाल ही अपना यह आरोप दोहराया था कि उन्होंने पिछली संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) सरकार के दौरान तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चेन्नितला, तत्कालीन आबकारी मंत्री के बाबू और स्वास्थ्य मंत्री वी एस शिवकुमार को रिश्वत दी थी।

उसके बाद सतर्कता विभाग ने ‘तत्काल सत्यापन’ किया और आगे की जांच से संबंधित फाईल मुख्यमंत्री के पास भेजी दी।

चेन्नितला ने कहा है कि विपक्ष को इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि सरकार यूडीएफ द्वारा लगाये गये आरोपों एवं केंद्रीय एजेंसियों की जांच से बैकफुट पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala Legislative Assembly allows vigilance probe against Chennithala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे