केरल: चेकिंग के नाम पर नीट परीक्षा में जिन छात्राओं के उतरवाए गए थे इनरवियर, उनका फिर से होगा इग्जाम

By आजाद खान | Published: August 27, 2022 01:18 PM2022-08-27T13:18:21+5:302022-08-27T13:43:34+5:30

आपको बता दें कि इस तरीके से चेकिंग किए जाने को लेकर काफी विवाद भी हुआ था। इसे लेकर धर्ना-प्रदर्शन और कॉलेज में तोड़फोड़ भी की गई थी। बाद में यह विवाद काफी बढ़ गया था जिस कारण केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को इस पर बयान भी देना पड़ा था।

Kerala Kollam district In name of checking students whose innerwear removed NEET exam nta will be re-examed | केरल: चेकिंग के नाम पर नीट परीक्षा में जिन छात्राओं के उतरवाए गए थे इनरवियर, उनका फिर से होगा इग्जाम

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो) फाइल फोटो

Highlightsचेकिंग के नाम पर जिन छात्राओं के इनरवियर उतरवाए गए थे उनका फिर से इग्जाम लिया जा रहा है।इस बात की जानकारी नीट परीक्षा लेने वाली एजेंसी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दी है। यह परीक्षा अगले महीने होने वाली है और इसे लेकर एनटीए द्व्रारा छात्राओं को मेल भी भेजा जा चुका है।

तिरुवनन्तपुरम:केरल के कोल्लम में NEET (नेशनल एलेजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) परीक्षा के दौरान चेकिंग के नाम पर जिन छात्राओं के अंडरगारमेंट्स उतरवाए गए थे, वे फिर से परीक्षा दे पाएगी। इस बात की घोषणा NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने की है। 

इस परीक्षा को नीट अगले महीने लेगा और इसके लिए संबधिंत छात्राओं को नीट द्वारा मेल भी किया जा चुका है। आपको बता दें कि छात्राओं के साथ ऐसी घटना घटने के बाद काफी विवाद हुआ था और छात्राओं के साथ इस तरीके से चेकिंग करने के आरोप में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार भी किया था। 

कब होगी परीक्षा 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने उन छात्राओं को फिर से परीक्षा देने को कहा है जिन्हें परीक्षा में शामिल होने से पहले सख्ती के नाम पर उनके अंडरगारमेंट्स को उतरवाए गए थे। एनटीए ने परीक्षा से संबंधित जानकारी देते हुए उन छात्राओं को मेल भी किया है और परीक्षा में फिर से शामिल होने को कहा है। आपको बता दें कि एनटीए यह परीक्षा 4 सितंबर को लेगी। 

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि केरल के कोल्लम में इसी साल 17 जुलाई की नीट की परीक्षा हुई थी। यह परीक्षा कोल्लम के मार्थोमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी स्थित एग्जाम सेंटर में हुआ था। बताया जाता है कि परीक्षा के दौरान कुछ छात्राओं को उनके अंडरगारमेंट्स उतारकर उन्हें परीक्षा में बैठने दिया गया था। 

इस कारण बाद में बहुत विवाद भी हुआ था और इसे लेकर धर्ना-प्रदर्शन भी हुआ था। यही नहीं इस केस को लेकर कॉलेज में तोड़फोड़ की भी घटनाएं सामने आई थी। बाद में यह एक राष्ट्रीय मुद्दा बन गया था जिसे लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को बयान भी जारी करना पड़ा था। वहीं इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार भी किया था जो बाद में बेल पर रिहा हो गए थे।

Web Title: Kerala Kollam district In name of checking students whose innerwear removed NEET exam nta will be re-examed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे