Kerala IMD Orange Alert 2023: तिरुवनंतपुरम, अलाप्पुझा, कोल्लम और पथानामथिट्टा में ऑरेंज अलर्ट जारी, केरल के बाकी जिलों में येलो अलर्ट, जानें गाइडलाइन
By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 30, 2023 15:23 IST2023-09-30T15:21:52+5:302023-09-30T15:23:28+5:30
Kerala IMD Orange Alert 2023: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्य के 13 से 14 जिलों में 'येलो अलर्ट' जारी किया है।

photo-lokmat
Kerala IMD Orange Alert 2023: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दक्षिण राज्य केरल को अलर्ट कर दिया है। आईएमडी ने आज केरल के चार जिलों तिरुवनंतपुरम, अलाप्पुझा, कोल्लम और पथानामथिट्टा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बाकी सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
केरल के कई हिस्सों में शनिवार को भारी बारिश हो रही है, जिससे शनिवार को सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्य के 13 से 14 जिलों में 'येलो अलर्ट' जारी किया है। 'येलो अलर्ट' में छह से 11 सेंटीमीटर के बीच भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
IMD has today issued an orange alert in four districts of Kerala - Thiruvananthapuram, Alappuzha, Kollam and Pathanamthitta. A yellow alert has been issued for all the remaining districts. pic.twitter.com/9FuaAwx87J
— ANI (@ANI) September 30, 2023
कई स्थानों से पेड़ गिरने, जलभराव और दीवारें ढहने की खबरें आई हैं, लेकिन राज्य में कहीं भी किसी प्रकार के बड़े हादसे की सूचना नहीं है। राज्य में बीते दो दिनों से बारिश जारी है। भारी बारिश की वजह से अलप्पुझा जिले के कुट्टनाद क्षेत्र के एदथुआ में सैकड़ों एकड़ धान की फसल खराब हो गयी।
जिला अधिकारियों ने यहां बताया कि बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर राज्य की राजधानी के समीप अरुविक्कारा बांध का शटर 160 सेंटीमीटर तक उठा दिए गए हैं। आने वाले घंटों में बारिश के तेज होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने ऊंचे इलाकों में रहने वाले लोगों से अधिक सतर्क रहने का आग्रह किया और मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने के निर्देश दिये हैं।