केरल राजमार्ग चोरी: भाजपा ने एलडीएफ सरकार पर ‘बदले की राजनीति’ का लगाया आरोप

By भाषा | Published: June 6, 2021 08:59 PM2021-06-06T20:59:55+5:302021-06-06T20:59:55+5:30

Kerala highway theft: BJP accuses LDF government of 'revenge politics' | केरल राजमार्ग चोरी: भाजपा ने एलडीएफ सरकार पर ‘बदले की राजनीति’ का लगाया आरोप

केरल राजमार्ग चोरी: भाजपा ने एलडीएफ सरकार पर ‘बदले की राजनीति’ का लगाया आरोप

कोच्चि, छह जून केरल में छह अप्रैल को हुए चुनावों में हवाला के धन के इस्तेमाल के आरोपों का सामना कर रही भाजपा ने रविवार को माकपा के नेतृत्व वाली प्रदेश की वाम लोकतांत्रिक मोर्चे की सरकार पर उसके खिलाफ त्रिशूर जिले में एक राजमार्ग पर हुई चोरी के सिलसिले में “बदले की राजनीति” करने का आरोप लगाया।

यहां प्रदेश भाजपा की कोर समिति की बैठक से पहले आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने आरोप लगाया कि कोडाकारा डकैती मामले में आरोपी वाम दलों से संबंधित थे और पुलिस माकपा की तरफ से “एक समुचित सियासी अभियान” चला रही है।

अपने प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन का मजबूती के साथ समर्थन करते हुए पार्टी ने यह भी कहा कि एलडीएफ सरकार द्वारा उन्हें व्यक्तिगत तौर पर निशाना बनाया जा रहा है और उनके तथा उनके परिवार के खिलाफ मिथ्या प्रचार किया जा रहा है।

भाजपा नेताओं ने कोच्चि शहर पुलिस की उस कार्रवाई की भी निंदा की जिसके कारण पार्टी की कोर समिति की बैठक के स्थल को एक होटल से बदलकर उसकी जिला समिति के कार्यालय में करना पड़ा।

बैठक से पहले पुलिस ने होटल प्रबंधन को एक नोटिस देकर अनुरोध किया कि वह कोविड-19 के नियमों के पालन के बगैर बैठक के आयोजन की इजाजत न दे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala highway theft: BJP accuses LDF government of 'revenge politics'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे