केरल उच्च न्यायालय ने निर्वाचन आयोग और पुलिस की प्रशंसा की
By भाषा | Updated: May 8, 2021 00:24 IST2021-05-08T00:24:15+5:302021-05-08T00:24:15+5:30

केरल उच्च न्यायालय ने निर्वाचन आयोग और पुलिस की प्रशंसा की
कोच्चि, सात मई केरल उच्च न्यायालय दो मई को विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान कोविड-19 नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार को निर्वाचन आयोग और राज्य पुलिस की प्रशंसा की।
न्यामयूर्ति दीवान रामचंद्रन और न्यायमूर्ति कौसर एडप्पागथ ने मतगणना से संबंधित राजनीतिक दलों की गतिविधियों पर पाबंदी लगाने का अनुरोध करने वाली रिट याचिका का निस्तारण करते हुए इस महत्वपूर्ण मुद्दे को अदालत के सामने लाने के लिए कन्नूर जिले के निवासी याचिकाकर्ता डॉक्टर के पी प्रदीप कुमार की तारीफ की।
अदालत ने कहा कि दो मई को विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान निर्वाचन आयोग और राज्य की पुलिस ने कोविड-19 नियमों का अनुपालन कराना सुनिश्चित किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।