केरल माकपा शासन में 'कट्टरपंथियों का अपना देश' बन चुका है: सीतारमण

By भाषा | Published: February 28, 2021 10:31 PM2021-02-28T22:31:55+5:302021-02-28T22:31:55+5:30

Kerala has become 'own country of fundamentalists' under CPI-M rule: Sitharaman | केरल माकपा शासन में 'कट्टरपंथियों का अपना देश' बन चुका है: सीतारमण

केरल माकपा शासन में 'कट्टरपंथियों का अपना देश' बन चुका है: सीतारमण

त्रिप्पुनितुरा (केरल), 28 फरवरी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को केरल की माकपा नीत सरकार पर हमला किया और आरोप लगाया कि राज्य इसके पांच वर्षीय शासनकाल में ''कट्टरपंथियों का अपना देश'' बन गया है जोकि ''भगवान का अपना देश'' के तौर पर जाना जाता है।

मंत्री ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन पर भी उनके बजट को लेकर निशाना साधा और बजट बनाने में केरल इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट फंड बोर्ड की भूमिका को लेकर सवाल उठाया।

पिछले सप्ताह अलप्पुझा में आरएसएस कार्यकर्ता की कथित तौर पर एसडीपीआई कार्यकर्ताओं द्वारा हत्या किए जाने की आलोचना करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि वाम शासित राज्य में हिंसा बढ़ रही है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, '' मेरा मन रोता है जब मुझे मुझे ऐसा कहना पड़े कि आरएसएस प्रचारक नंदू कृष्णा को मार दिया गया। क्या यहीं भगवान का अपना देश है?''

केरल के भाजपा अध्यक्ष के सुरेंद्रन की ''विजय यात्रा '' को लेकर आयोजित एक बैठक का उद्घाटन करते हुए सीतारमण ने आरोप लगाया कि केरल में कट्टरपंथियों के दुर्व्यवहार पर सवाल नहीं उठाया जाएगा क्योंकि माकपा का पीछे के दरवाजे से एसडीपीआई के साथ गठबंधन है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala has become 'own country of fundamentalists' under CPI-M rule: Sitharaman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे