केरल : सरकारी आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी सरकार

By भाषा | Updated: April 23, 2021 18:10 IST2021-04-23T18:10:32+5:302021-04-23T18:10:32+5:30

Kerala: Government will take strict action against those who violate the government order | केरल : सरकारी आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी सरकार

केरल : सरकारी आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी सरकार

तिरुवनंतपुरम, 23 अप्रैल कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच केरल की वाम मोर्चा नीत सरकार ने शुक्रवार को कहा कि बेमतलब शनिवार-रविवार को घरों से बाहर निकलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कोविड विशेष सर्विलांस टीम के प्रमुख उपमहानिरीक्षक संजय कुमार गुरुदिन ने पत्रकारों को बताया कि 24-25 अप्रैल को सिर्फ आपात सेवाओं से जुड़े लोगों को बाहर निकलने की अनुमति होगी।

सरकार ने 21 अप्रैल को जारी एक आदेश में कहा कि 24 अप्रैल को सभी सरकारी दफ्तरों, बैंकों और सार्वजनिक उपक्रमों में अवकाश रहेगा।

आदेश में कहा गया है कि 24-25 अप्रैल को सिर्फ आवश्यक सेवाओं और आपात गतिविधियों की अनुमति होगी।

गुरुदिन ने कहा, ‘‘आवश्यक सेवाओं और आपात गतिविधियों में शामिल लोग अपना पहचानपत्र दिखाकर यात्रा कर सकते हैं। पहले से तय विवाह समारोह आदि कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करते हुए आयोजित किए जा सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala: Government will take strict action against those who violate the government order

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे