केरल सरकार ने कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उम्रदराज कैदियों की पैरोल बढ़ाई

By भाषा | Updated: November 2, 2020 19:40 IST2020-11-02T19:40:43+5:302020-11-02T19:40:43+5:30

Kerala government increases parole of aged prisoners in view of increasing cases of Kovid | केरल सरकार ने कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उम्रदराज कैदियों की पैरोल बढ़ाई

केरल सरकार ने कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उम्रदराज कैदियों की पैरोल बढ़ाई

तिरुवनंतपुरम, दो नवंबर केरल सरकार ने कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर उम्रदराज कैदियों की पैरोल को एक और महीने के लिए बढ़ा दिया है।

गृह विभाग ने हाल में एक आदेश में कहा कि महामारी की वजह से 65 साल या इससे अधिक उम्र के कैदियों की पैरोल को एक महीने का विस्तार दिया गया है। यह बढ़ोतरी जेल लौटने की उनकी वास्तविक तारीख से लागू होगी।

आदेश में जेल के प्रमुखों को निर्देश दिया गया है कि वे सरकार द्वारा पहले जारी आदेश में तय की गई समयसीमा के मुताबिक अन्य आयु समूह के कैदियों को जेल वापस बुलाएं।

जेलों में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने की कोशिश में, केरल सरकार ने हाल के महीनों में अलग अलग श्रेणियों के कैदियों को विशेष पैरोल और माफी दी थी।

बहरहाल, बच्चों का यौन उत्पीड़न करने, मानव तस्करी और गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम और आतंकवादी एवं विध्वंसक गतिविधि (रोकथाम) कानून समेत संगीन अपराधों के मामले में हिरासत में लिए गए लोगों को पैरोल और क्षमा की योजना से बाहर रखा गया था।

केरल की तीन केंद्रीय कारागारों समेत 54 जेलों में छह हजार से ज्यादा कैदी हैं।

Web Title: Kerala government increases parole of aged prisoners in view of increasing cases of Kovid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे