केरल सरकार ने सामाजिक-आर्थिक असमानताओं को कम करने की दिशा में काम किया: विजयन
By भाषा | Updated: August 15, 2021 15:54 IST2021-08-15T15:54:39+5:302021-08-15T15:54:39+5:30

केरल सरकार ने सामाजिक-आर्थिक असमानताओं को कम करने की दिशा में काम किया: विजयन
तिरुवनंतपुरम, 15 अगस्त केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार सामाजिक-आर्थिक असमानताओं को कम करने की दिशा में काम कर रही है जो भारत की स्वतंत्रता के 75 साल बाद भी व्यापत हैं।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा उनकी सरकार पर्यावरण संरक्षण और राज्य में शिक्षा की स्थिति सुधारने के लिए भी काम कर रही है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिए गए अपने भाषण में मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार आवश्यक वस्तुओं का उत्पादन बढ़ाने और सामाजिक-आर्थिक असमानताओं को कम करने के वास्ते उनके समान रूप से वितरण के लिए काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने “आर्द्रम मिशन’, ‘लाइफ मिशन’ और शिक्षा के क्षेत्र में लाई गई योजनाओं के जरिये राज्य के लोगों को मूल आवश्यकताएं उपलब्ध कराने और सामाजिक सुरक्षा देने के लिए कदम उठाए हैं।
विजयन ने कहा कि लोगों के विकास के लिए शिक्षा सबसे जरूरी है और राज्य सरकार ने हमेशा इसे प्रोत्साहित किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।