केरल के बाद अब ओडिशा में तेज बारिश के बाद आई बाढ़, कल भी तेज बरसात की आशंका
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: August 20, 2018 18:11 IST2018-08-20T18:11:07+5:302018-08-20T18:11:07+5:30
मलकानगिरी के जिला कलेक्टर मनीष अग्रवाल ने बताया कि सभी सातों खंडों के अधिकारियों को सतर्क रहने और स्थिति पर करीब से नजर रखने को कहा गया है।

odisha rain
भुवनेश्वर, 20 अगस्त (भाषा) दक्षिणी ओडिशा में मूसलाधार बारिश की वजह से कई इलाकों में जन जीवन प्रभावित हुआ है। कई इलाके पानी में डूब गए हैं और अंदेशा है कि स्थिति और खराब हो सकती है।
मौसम विभाग ने कल तक बारिश का अनुमान जताया है।
अधिकारियों ने कहा कि सबसे ज्यादा प्रभावित मलकानगिरी जिला हुआ है जहां निचले इलाकों में पानी भर गया है जिससे गाड़ियों की आवाजाही बाधित हुई है और जन जीवन पंगु बन गया है।
उन्होंने बताया कि पन्गम नदी के ऊपर बने एक पुल पर बाढ़ का पानी चार फुट तक भर गया है। इस वजह से मलकानगिरी और कोरापुट जिले के जयपोर के बीच सड़क यातायात बाधित हो गया है।
विशेष राहत आयुक्त के दफ्तर ने यहां बताया कि कालिमेला समेत कई इलाकों में पानी भर गया है। मथिली में कल रात से 183 मिमि बारिश रिकॉर्ड की गई है।
इसने बताया कि मलकानगिरी जिले के खैरपुट में 179 मिमि बारिश दर्ज की गई है।
मलकानगिरी के जिला कलेक्टर मनीष अग्रवाल ने बताया कि सभी सातों खंडों के अधिकारियों को सतर्क रहने और स्थिति पर करीब से नजर रखने को कहा गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र की वजह से अगले 24 घंटे के दौरान मलकानगिरी, कोरापुट, नबरंगपुर, संबलपुर, सुंदरगढ़, देवगढ़, क्योंझर, मयूरभंज, ढेंकनाल और कटक जिलों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।