केरल चुनाव: वडकर से के. के. रेमा होंगी आरएमपी प्रत्याशी, यूडीएफ ने दिया समर्थन

By भाषा | Updated: March 16, 2021 20:53 IST2021-03-16T20:53:52+5:302021-03-16T20:53:52+5:30

Kerala Election: From Vadkar to K.K. K. Rema will be RMP candidate, UDF gives support | केरल चुनाव: वडकर से के. के. रेमा होंगी आरएमपी प्रत्याशी, यूडीएफ ने दिया समर्थन

केरल चुनाव: वडकर से के. के. रेमा होंगी आरएमपी प्रत्याशी, यूडीएफ ने दिया समर्थन

कोझिकोड, 16 मार्च क्रांतिकारी मार्क्सवादी पार्टी (आरएमपी) ने अटकलों को विराम देते हुए मंगलवार को कहा कि कोझिकोड जिले के वडकर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से के. के. रेमा चुनाव लड़ेंगी।

रेमा, पार्टी के संस्थापक और दिवंगत नेता टी. पी. चंद्रशेखरन की विधवा हैं।

पार्टी महासचिव के. के. वेणु ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व रेमा को यूडीएफ का समर्थन देने की घोषणा की है।

माकपा से अलग हो कर बनाई गई पार्टी आरएमपी पर एलडीएफ गठबंधन को टक्कर देने के वास्ते वडकर में उम्मीदवार खड़ा करने का दबाव था।

कांग्रेस और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने साझा उम्मीदवार खड़ा करने के लिए आरएमपी से बातचीत की थी लेकिन रेमा के मना करने के बाद पार्टी महासचिव ने रेणु को प्रत्याशी के तौर पर नामित किया था।

इस पर कांग्रेस नेतृत्व ने कहा था कि यदि रेमा चुनाव नहीं लड़ती हैं तो पार्टी किसी और उम्मीदवार को समर्थन नहीं देगी, जिसके बाद आरएमपी नेतृत्व ने मंगलवार को फिर बैठक की और रेमा की उम्मीदवारी पर मुहर लगाई।

मार्क्सवादी नेता चंद्रशेखरन द्वारा एक दशक पहले स्थापित आरएमपी का वडकर के ओंजियम में मजबूत जनाधार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala Election: From Vadkar to K.K. K. Rema will be RMP candidate, UDF gives support

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे