केरल : डॉक्टरों ने सरकार से की अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को नियुक्त करने की मांग

By भाषा | Published: May 10, 2021 06:24 PM2021-05-10T18:24:12+5:302021-05-10T18:24:12+5:30

Kerala: Doctors demand government to appoint more health workers | केरल : डॉक्टरों ने सरकार से की अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को नियुक्त करने की मांग

केरल : डॉक्टरों ने सरकार से की अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को नियुक्त करने की मांग

तिरुवनंतपुरम 10 मई केरल में कोविड-19 के तेजी से बढ़ते हुए मामलों के बीच सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों के संगठन केजीएमओए ने कहा है इसके कारण स्वास्थ्य क्षेत्र पर बोझ काफी बढ़ गया है और मानव संसाधन की भारी कमी हो रही है।

केजीएमओए ने सरकार से नए स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति करने और सेवानिवृत डॉक्टरों तथा अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को वापस बुलाने की अपील की है।

केजीएमओए ने सरकार से टीकाकरण अभियान को तेज करने के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया है और 18 से 45 वर्ष की आयु के बीच सभी पात्र लोगों की पहचान कर उनका टीकाकरण करने की अपील की है।

केजीएमओए ने कहा कि गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के अलावा अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मचारियों और मीडियाकर्मियों के अलावा स्वास्थ्यकर्मियों के निकटतम रिश्तेदारों की पहचान कर प्राथमिकता के आधार पर उनका टीकाकरण किया जाना चाहिए।

केजीएमओए ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को पत्र लिखकर कहा कि कोविड-19 महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों पर बोझ काफी बढ़ गया है और वह मानव संसाधन की भारी कमी के अलावा अन्य गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहा है।

केजीएमओए ने नए स्वास्थ्यकर्मियों को नियुक्त करने को लेकर मुख्यमंत्री को 24 घंटे चलने वाली हेल्पलाइन स्थापित करने की भी सलाह दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala: Doctors demand government to appoint more health workers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे