केरल: सांसद सुधाकरन के पक्ष में लामबंद हुए कांग्रेस नेता, कहा-मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी नहीं की
By भाषा | Updated: February 5, 2021 18:54 IST2021-02-05T18:54:03+5:302021-02-05T18:54:03+5:30

केरल: सांसद सुधाकरन के पक्ष में लामबंद हुए कांग्रेस नेता, कहा-मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी नहीं की
कोझिकोड, पांच फरवरी मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के खिलाफ कांग्रेस सांसद के सुधाकरन की विवादित टिप्पणी को शुक्रवार को पार्टी के अनेक नेता यह कहकर कमतर साबित करते दिखे कि यह अपमानजनक नहीं हैं।
एक दिन पहले ही कांग्रेस अनुशासनात्मक समिति ने कहा था कि वह इस मामले की जांच करेगी। पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि यह बयान आम बोलचाल के लहजे में दिया गया था।
राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रमेश चेन्नीथला ने कहा कि उनके द्वारा बृहस्पतिवार को कहा गया था कि इस टिप्पणी को नजरअंदाज करते हुए ‘‘सामान्य बयान’’ के तौर पर लिया जाना चाहिए लेकिन बाद में उन्हें अहसास हुआ कि सुधाकरन ने किसी तरह की अभद्र टिप्पणी नहीं की है।
टिप्पणी को लेकर सुधाकरन की आलोचना करने वाली कांग्रेस की एकमात्र महिला विधायक शनिमोल उस्मान ने शुक्रवार को कांग्रेस सांसद से माफी मांगी और कहा कि उन्हें प्रतिक्रिया देने से पहले सुधाकरन से बात करनी चाहिए थी।
चेन्नीथला की अगुवाई वाली ‘‘ऐश्वर्य यात्रा’’ के दौरान बुधवार को सुधाकरन ने कहा था कि ताड़ी-निकालने वाले परिवार से ताल्लुक रखने वाले विजयन श्रमिक वर्ग से संबंधित ऐसे पहले मुख्यमंत्री के तौर पर याद किए जाएंगे जोकि हेलीकॉप्टर का उपयोग करते हैं।
वहीं, दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए सुधाकरन ने कहा कि उन्होंने केवल मुख्यमंत्री के परिवार की आजीविका का उल्लेख किया था। इसका उद्देश्य उनकी वर्तमान 'भव्य जीवन शैली' को इंगित करना था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।